पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन की बैठक हुई 

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | सोमवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन रजि. नं. 41 संबंधित हरियाणा संयुक्त कर्मचारी संघ नूंह के कर्मचारी की जिला प्रधान खुर्शीद अहमद की अध्यक्षता में जिले की चारों ब्रांच के कर्मचारियों ने सभा का आयोजन किया गया जिसमें जिला प्रधान ने बताया कि 17 मार्च से 3 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में प्रदर्शनों का आयोजन किया जायेगा और सरकार को 24 सूत्रीय मांग पत्र आधिक्षक अम्भयता की मार्फत सोफ़ा जाएगा ।

जिला प्रधान ने आगे बताया कि सरकार ने वाटर सप्लाई पंचायत के अधीन करने का निर्णय है उसका पूर्णजोर विरोध किया जाएगा और कौशल पर लगे कर्मचारियो को जनसरक्षा जल्द से जल्द कराने के आदेश सरकार पारित कर। उन्होंने आगे बताया कि इस संदर्भ में 23 मार्च को जन स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा सरकार के निवास जिला हिसार मे जोरदार धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें सभी पदाधिकारी कर्मचारी बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। पहले से चल रहे कार्यक्रमों को जारी रखते हुए 3 अप्रैल को तीनों अधीक्षक अभियंता कार्यालय पलवल में संबंधित पत्र सोपा जाएगा। मीटिंग में जिले की चारों ब्रांच जन स्वास्थ्य विभाग व वी एंड आर की चारों ब्रांच के निम्नलिखित पदाधिकारी ने हिस्सा लिया जिसमें मुख्य रूप से अभियंता जिला प्रधान पलवल साहिल खान व तावडू से प्रधान नसरुद्दीन सचिव कैशियर नूंह ब्रांच से जाकिर हुसैन प्रधान व कैशियर कासिम खान व जाकिर हुसैन चेदेनी वाहिद कार्यालय सचिव फिरोजपुर झिरका से जाकिर हुसैन प्रधान व सचिव कैशियर पुनहाना से लियाकत अली प्रधान सचिव कैशियर व ब्रांच नूंह से प्रधान सुल्तान सचिन कैशियर शकील रहे वह जिला नूंह के पदाधिकारी सचिव जयपाल फौजी व कार्यालय सचिव अकबर हुसैन व उप प्रधान वाहिद शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *