हरियाणा सरकार ने शुरू की दयालु योजना–II 

0

– सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावित परिवारों को त्वरित आर्थिक सहायता होगी सुनिश्चित – अखिल पिलानी 
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | उपायुक्त अखिल पिलानी ने बताया कि हरियाणा सरकार आम नागरिकों की सुरक्षा और सामाजिक सरोकार को मजबूत करने के लिए लगातार महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। इसी क्रम में प्रदेश में दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से दयालु योजना-II की शुरुआत की गई है, जिसके तहत सड़क पर विचरण कर रहे पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं में मृतक या दिव्यांग व्यक्तियों के परिवारों को त्वरित और पारदर्शी आर्थिक सहायता सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा दयालु-II पोर्टल लॉन्च किया गया है, जो सरकारी सहायता को आमजन तक पहुंचाने की प्रक्रिया को और अधिक सरल, तेज और पारदर्शी बनाएगा। इस पोर्टल के माध्यम से पात्र परिवारों के आवेदन तुरंत प्रसंस्कृत होंगे और सहायता राशि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाएगी, जिससे देरी या मध्यस्थता की संभावना पूरी तरह समाप्त होगी।

उपायुक्त ने बताया कि सड़क पर घूम रहे पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं में मृत्यु या स्थायी दिव्यांगता की स्थिति में प्रभावित परिवारों को एक लाख से पांच लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, जबकि चोट लगने की स्थिति में न्यूनतम 10 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। यह योजना सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करने और दुर्घटना प्रभावित परिवारों को संकट की घड़ी में तुरंत राहत देने के उद्देश्य से लागू की गई है। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी का परिवार पहचान पत्र में पंजीकृत होना अनिवार्य है और नागरिक dapsy.finhry.gov.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जहां प्रक्रिया को इस तरह डिजाइन किया गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों के सामान्य नागरिक भी आसानी से इसका उपयोग कर सकें।

उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि योजना की जानकारी जिलास्तर पर व्यापक रूप से प्रसारित की जाए तथा ग्राम पंचायतों, शहरी स्थानीय निकायों और जनसंपर्क विभाग के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाकर पात्र परिवारों के आवेदन समयबद्ध और प्राथमिकता के आधार पर निपटाए जाएं, ताकि कोई भी पात्र परिवार जानकारी के अभाव में लाभ से वंचित न रह जाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जनता की सुरक्षा, कल्याण और पारदर्शी शासन के लिए प्रतिबद्ध है और दयालु योजना-II सरकार की इसी प्रतिबद्धता को धरातल पर उतारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उपायुक्त ने जिले के नागरिकों से आग्रह किया कि यदि सड़क दुर्घटना में किसी प्रकार की क्षति होती है तो वे तुरंत पोर्टल पर आवेदन करें और योजना का लाभ अवश्य प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *