हरियाणा सरकार आमजन को घर-द्वार के समीप बेहतर स्वासथ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने को लेकर गंभीरःआरती सिंह राव

0

महेंद्रगढ के कोरियावास मैडीकल काॅलेज का निर्माण कार्य अंतिम चरण में
रेवाडी के मनेठी मेें एम्स का कार्य जारी, सिरसा में मैडीकल काॅलेज का किया भूमिपूजन

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना
| हरियाणा प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि महेंद्रगढ जिले के कोरियावास में बनाए जा रहे मैडीकल काॅलेज में जल्द ही कक्षाएं शुरू की जाएगंीं। प्रदेश सरकार आमजन को घर-द्वार के समीप बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। जिसके दृष्टिगत मैडीकल काॅलेज कोरियावास में फर्नीचर की आवश्यक्ता को समयबद्व पूरा करने की दिशा में कदम उठाया गया है। इस मैडीकल काॅलेज का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। नव वर्ष 2025 में यहां पर दाखिले शुरू होगें। इस काॅलेज की बुनियाद पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा वर्ष 2018 में रखी गई थी। जहां 598 करोड की लागत से 80 एकड भूमि पर निर्माण कार्य किया गया है। इसके प्रारंभ होने के बाद पडौसी राज्य राजस्थान सहित हरियाणा की करीब 10 लाख की आबादी को अच्छा उपचार मिलने लगेगा। मरीजों को जयपुर, रोहतक, नारनौल, रेवाडी, गुरूग्राम बहरोड जाने की आवश्यक्ता नहीं रहेगी। इसी प्रकार केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के प्रयासों से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रेवाडी के मनेठी में एम्स का निर्माण कार्य शुरू किया गया है।
उन्होंने कहा कि सिरसा में मैडीकल काॅलेज के लिए बुहस्पतिवार को भूमिपूजन किया गया है। जो आगामी दो वर्ष में बनकर तैयार होगा। इस काॅलेज के निर्माण में एक हजार करोड रूपये की लागत आऐगी। मैडीकल काॅलेज की शुरूआत होने के बाद लाखों की आबादी को घर-द्वार के नजदीक अच्छी स्वास्थ सेवाएं मुहैया होगी। सरकार प्रदेश की जनता को स्वस्थ देखना चाहती है। प्रदेश के सभी जिलों में संचालित अस्पतालों में चिकित्सकों तथा जरूरी उपकरणों की उपलब्धता पर ध्यान दे रही है।
आरती सिंह राव ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत टीबी मरीजों की ट्रेकिंग की जा रही है। टीबी प्रतिरोधक दवाओं के प्रबंधन तथा क्षेत्रिय क्षमता निर्माण का भी आंकलन किया गया है। टीबी मरीजों की पहचान कर उन्हें अच्छा उपचार दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पताल नारनौल का भी विस्तार किया जाऐगा। उप नागरिक अस्पताल कनीना व अटेली भी सुविधाएं बढाई जाएगीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *