हरियाणा सरकार कर रही है ऐतिहासिक कार्य – स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव 

0

– स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के साथ-साथ सभी क्षेत्रों मेें किए जा रहे विकास कार्य – स्वास्थ्य मंत्री ने स्वतंत्रता
 -दिवस समारोह में किया ध्वजारोहण और भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली – 
 -उत्कृष्टï कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को किया सम्मानित  
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | प्रदेश की स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान व आयुष मंत्री आरती सिंह राव ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल कैलेंडर की तारीख नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों की भावनाओं का पर्व है। उन्होंने आज़ादी दिलाने वाले ज्ञात व अज्ञात शहीदों को नमन किया और देश की रक्षा में तैनात वीर सैनिकों को प्रणाम करते हुए सभी प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। स्वास्थ्य मंत्री ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर नई अनाजमंडी नूंह में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण किया व भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली और स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों, शहीदों की वीरांगनाओं को सम्मानित किया।   

  उन्होंने जिलावासियों को दिए संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकवाद पर जीरो टोलरेंस नीति के तहत कार्य कर रहे हैं। आपरेशन सिंदूर के तहत उन्होंने दुनिया को दिखा दिया कि भारत आतंकवाद को किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में हरियाणा सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा, सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, महिला सशक्तिकरण, कृषि, युवाओं को रोजगार तथा स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 से 2025 तक 410 शहीदों के आश्रितों को सरकारी नौकरी दी गई है। साथ ही रेवाड़ी में सैनिक यूजियम व चरखी-दादरी, हिसार व यमुनानगर में सेना भर्ती की तैयारी के लिए संस्थानों की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दूरदर्शी विजन के तहत पीएम किसान समान निधि, उज्ज्वला, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना, पीएम सूर्यघर योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न जैसी अनेक योजनाओं से करोड़ों भारतीयों को सशञ्चत बनाया है।  

  उन्होंने बताया कि मु्ख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश हर क्षेत्र में उन्नति कर रहा है। कृषि के क्षेत्र में हरियाणा देश का पहला राज्य है, जो सभी फसलों को एमएसपी पर खरीद रहा है। पिछले साढ़े 10 सालों में किसानों को फसल मुआवज़े के रूप में 15 हजार 465 करोड़ दिए गए हैं व पीएम किसान सम्मान निधि के तहत लगभग 7 हजार करोड़ किसानों के खातों में पहुंचाए गए हैं। महिला सशक्तिकरण हेतू प्रदेश में लाडो सखी योजना शुरू की गई है। इसी प्रकार प्रदेश में 5 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके तहत अब तक 2.13 लाख महिलाएं लखपति दीदी बनाई जा चुकी हैं। महिलाओं के आजीविका के अवसर बढ़ाने के लिए एक-तिहाई राशन डिपो महिलाओं को देने का प्रावधान किया गया है तथा पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं की 50 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित की गई है। नियमित महिला कर्मचारियों के सालाना आकस्मिक अवकाश भी 25 किए गए हैं। गरीबों के कल्याण के लिए हैप्पी योजना के तहत रोडवेज बसों में सालाना 1,000 किमी. नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी जा रही है। मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के अंतर्गत गरीब बेटियों की शादी पर 71 हजार की शगुन राशि दी जा रही है, वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री आवास योजना के माध्यम से हजारों परिवारों को पक्के घर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य क्षेत्र में ‘आयुष्मान भारत चिरायु योजना’ के तहत 22 लाख लोगों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक के नि:शुल्क इलाज की सुविधा दी जा रही है। राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में किडनी मरीजों के लिए डायलिसिस सेवाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई हैं और हाल ही में 561 मेडिकल ऑफिसर व 530 आयुष मेडिकल ऑफिसर की भर्ती की गई है। प्रदेश का लिंग अनुपात अब 910 पहुंचा है तथा टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत एक हजार 855 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त घोषित की जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए 150 से अधिक सेवाएं ऑनलाइन की गई हैं और उद्योगों संबंधी सभी प्रकार की अनुमति देने की अवधि 12 दिनों में देना जरूरी किया गया है। प्रदेश सरकार ने 10 नए आईएमटी स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। पर्यावरण संरक्षण हेतु ‘वन महोत्सव’, ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान और अमृत सरोवर जैसी परियोजनाएं तेज गति से संचालित की जा रही हैं। प्रदेश में इस बार 2 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।   

  स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि फरीदाबाद व करनाल को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है तथा सात शहरों नामत: फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, रोहतक, पानीपत, करनाल व यमुनानगर में 450 ई-बसें चलाई जाएंगी। वहीं हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट हरियाणा को औद्योगिक-आर्थिक दृष्टि से नई उड़ान देगा। समापन में उन्होंने जिलावासियों का आह्वान किया कि सभी मिलकर संकल्प लें कि देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए सदैव अपनी जिक्वमेदारी निभाएंगे-यही हमारे अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को एक लाख 51 हजार रुपए देने की घोषणा भी की तथा उत्कृष्टï कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सक्वमानित किया। इससे पहले उन्होंने शहीदी स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा व अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक ने स्मृति चिन्ह भेंटकर मुख्यातिथि को सम्मानित किया।  

 इस अवसर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश शशि चौहान, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, एसडीएम अंकिता पुवार, डीएमसी सुशील कुमार, सीईओ प्रदीप अहलावत, डिप्टी सीईओ एमडीए अशोक कुमार, नगराधीश हिमांशु चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी रोहताश वर्मा, एफएलएन की संयोजक कुसुम मलिक, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, नगरपरिषद नूंह के चेयरमैन संजय मनौचा, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, जाहिद बाई, योगेश तंवर सहित अन्य गणमान्य व्यञ्चित मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *