वीआईपी स्कूल में मनाया हरियाली तीज का उत्सव
City24news/निकिता माधौगढ़िया
रेवाड़ी। महेंद्रगढ़ रोड स्थित वीआईपी स्कूल में हरियाली तीज का उत्सव मनाया गया। प्राचार्य नवीन कुमार ने कहा कि यह उत्सव महिलाओं का उत्सव है। चारों तरफ हरियाली के कारण इसे हम हरियाली तीज कहते हैं। उन्होंने बताया कि इस दिन स्कूल में अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमे पतंग बनाओ और उड़ाओ प्रतियोगिताओं, मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता तथा ग्रीटिंग कार्ड बनाओ प्रतियोगिता मुख्य रही। इस दौरान बच्चों ने झूले का भी आनंद लिया. तथा स्कूल की नन्हीं-नन्हीं बालिकाओं ने तीज महोत्सव के गीतों पर जमकर डांस किया। इस दौरान उपस्थित विद्यालय के निर्देशक नवदीप लाम्बा ने कहा कि हरियाली तीज हमें प्रकृति की सुंदरता और महत्व की याद दिलाती है। नवदीप लांबा ने बताया कि स्कूल में हर पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, जिससे बच्चों का मानसिक विकास होता है और उन्हें पर्व की सारी जानकारी मिलती है। इस दौरान सोनू धनखड़, रुचि, विजय लक्ष्मी, पिंकी चौहान, रेनू, रुचि, सोनिका, प्रियंका, शालू, प्रोमिला, कविता, राखी सहित सभी स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।