हरको बैंक के चेयरमैन ने बैंक कर्मियों की लगाई क्लास
कॉमर्शियल बैंकों के कर्मियों की तरह ग्राहक को सर्विस दें: हुकम सिंह भाटी
City24news/संजय शर्मा
फरीदाबाद। हरको बैंक के चेयरमैन हुकम सिंह भाटी ने को-आपरेटिव बैंक कर्मियों का आह्वान किया कि वह बदलते परिदृश्य में अपने काम करने के तरीके में भी अमूलचूक बदलाव लाए तथा अन्य कॉमर्शियल बैंकों के कर्मियों की तरह ग्राहक को सर्विस दें। ऐसा अगर बैंक कर्मी करेगें तो बैंक की दशा व दिशा बदली जा सकेगी। भाटी दी फरीदाबाद सैन्ट्रल को-आपरेटिव बैंक के ब्रांच प्रबंधकों व पैक्स प्रबंधकों के लिए आयोजित की गई एक कार्यशाला में उपस्थित प्रबंधकों को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यशाला में पहुंचने पर हरको बैंक के महाप्रबंधक डा. प्रफुल्ल रंजन व फरीदाबाद सैन्ट्रल को-आपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक प्रशांत यादव द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर चेयरमैन भाटी का स्वागत किया गया।
चेयरमैन भाटी ने को-आपरेटिव बैंक कर्मियों की क्लास लगाते हुए कहा कि आज के समय में जबकि प्राईवेट बैंक ग्राहक को हर तरह की सुविधा उपलब्ध करवा रहे है ऐसे में को-आपरेटिव बैंक कर्मी सिर्फ खाते बदलने तक ही समिति है तथा अपनी कार्यशैली में बदलाव नहीं ला पाए है। उन्होंने कर्मियों को चेताते हुए कहा कि जो लोग समय के साथ नहीं चलते है वह पीछे छूट जाते है। उन्होंने जोर देकर कहा की आज आवश्यकता इस बात की है कि बदलते परिदृश्य में को-आपरेटिव बैंक कर्मी भी बैंक की दशा व दिशा बदलने के लिए आपने आप में बदलाव लाए। उन्होंने लोनिंग प्रोग्राम को आगे बढ़ाने व और अधिक व्यवहारिक बनाने पर जोर देते हुए कहा कि को-आपरेटिव बैंक कर्मी भी अन्य बैंकों की तरह ग्राहकों को कम ब्याज पर होम लोन, वाहन लोन व अन्य तरह के लोन एक समय सीमा में उपलब्ध करवाए तथा अधिक से अधिक डिपोजिट लाने व खाता खोलने पर फोकस करें।
उन्होंने उम्मीद जताई कि पैक्स को मजबूती देने के लिए शीघ्र ही बैंक के साथ इन्हें जोड़ा जा सकता है। साथ ही उन्होंने किसानों को भी हर तरह के ऋण उपलब्ध करवाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अब किसान केवल ट्यूबवैल के लोन तक ही सीमित नहीं रह गया है बल्कि किसान एक प्रोडेक्ट बन चुका है तथा उसे भी हर तरह के ऋण उपलब्ध करवाए जाए।
हरको बैंक के महाप्रबंधक डा. प्रफुल्ल रंजन ने भी बैंक कर्मियों की जमकर खिंचाई भी कि और उन्हें काम करने के तरीके भी बताए। उन्होंने कहा कि अब को-आपरेटिव बैंक के कर्मी भी टारगेट बेस काम करेगें तथा हर कर्मी के वर्क का हर माह रिव्यू भी किया जाएगा। उन्होंने सभी प्रबंधकों से कहा कि वह एक तो पिछले बीस वर्ष में जितने भी खाते बंद हुए है उन्हें फिर से खुलवाए तथा अधिकाधिक डिपोजिट पर ध्यान केन्द्रित करें।
साथ ही उन्होंने हर 48 घंटे में एक लोन डिवर्स करने का भी लक्ष्य बैंक कर्मियों को दिया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही को-आपरेटिव बैंक भी थर्ड पार्टी इंश्योरेंस करने का काम करेगा तथा उनका मकसद हरियाणा के प्रत्येक ब्रांच को प्रॉफिट में ले जाने का है।
फरीदाबाद सैन्ट्रल को-आपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक प्रशांत यादव ने कहा कि पैक्स को अपडेट करने का काम शुरू कर दिया गया है तथा पैक्स को भी मल्टीपर्पज बनाया जाएगा तथा पैक्स भी अब खाद, बीज के अलावा अन्य प्राईवेट काम करेगें। उनका कहना था कि सरकार का पूरा फोकस अब पैक्स पर है तथा पैक्स को पैक्स का स्तर उठाने के लिए 150 तरह की गतिविधियां चलाई जाएगी। बैंक कर्मियों की सीसी लिमिट भी एक लाख से बढ़ाकर पांच लाख कर दी गई है।