सुदंरह में हनुमानजी का धार्मिक मेला कल
-कुश्ति कबड्डी व भंडारे का भी होगा आयोजन
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना विकास खंड के गांव सुंदरह में कल 14 अगस्त बृहस्पतिवार को हनुमानजी के विशाल मेले का आयोजन किया जाएगा। मेला कमेटी के अध्यक्ष सुरेश प्रधान ने बताया कि स्वर्गपुरी आश्रम स्थित बाबा सतनाम दास प्रांगण में प्रतिवर्ष मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें दूर-दराज से आकर श्रधालु हिस्सा लेते हैं। इस मेले में भंडारे सहित कुश्ति-कबड्डी प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी। कबड्डी में विजेता टीम को 31 हजार व उपविजेता टीम को 21 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा वहीं 11 हजार रुपये तक की कुश्ती होगी। महिला व पुरुषों की लंबी व उंची कूद भी होगी। जिसमें प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेला कमेटी की ओर से 1500 व 1100 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। भंडारे में श्रधालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा।