सुदंरह में हनुमानजी का धार्मिक मेला 14 को
-खेलकूद व भंडारे का भी होगा आयोजन
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना-नारनौल सडक मार्ग स्थित गांव सुंदरह में भाद्वोबदी पंचमी तिथि, 14 अगस्त बृहस्पतिवार को हनुमानजी के विशाल मेले का आयोजन किया जा रहा है। सूबेदार मुनीलाल शर्मा ने मेला कमेटी के अध्यक्ष सुरेश प्रधान के हवाले से बताया कि स्वर्गपुरी आश्रम स्थित बाबा सतनाम दास प्रांगण में प्रतिवर्ष मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें दूर-दराज से आकर श्रधालु हिस्सा लेते हैं। ग्राम सरपंच सत्यवीर यादव ने बताया कि इस मेले में भंडारे सहित खेलकूद प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी। जिसमें कबड्डी, कुश्ति शामिल है। खेलों में विजेता व उपविजेता टीमों व प्रतिभागियों को मेला कमेटी की ओर से नकद प्ररस्कार प्रदान किया जाएगा। भंडारे में श्रधालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले की सुरक्षा सहित सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।