श्री हनुमान मंदिर सेवा समिति द्वारा हनुमानजी जन्मोत्सव विशेष रूप से मनाया जायेगा
City24news@ब्यूरो
बल्लभगढ़ | श्री हनुमान मंदिर सेवा समिति महावीर कॉलोनी बल्लभगढ़ व भगवान श्री सीताराम जी एवं नगर के सभी भक्त जनों के द्वारा 23-4-2024 मंगलवार को श्री हनुमानजी जन्मोत्सव के उपलक्ष में प्रतिवर्ष की भाति इस वर्ष भी ठाकुर श्री हनुमान जी महाराज का जन्म उत्सव सभी भक्तों के परम सहयोग से आस्था भाव के साथ विशेष रूप से मनाया जा रहा है। जिसमें श्री हनुमान जी महाराज के लिए भगवान श्री सीतारामजी की विशेष कृपा एवम छत्र छाया में आचार्य पंडित राजेंद्र प्रसाद जी के भरपूर प्रयास व भगवान श्री सीताराम जी समिति एवं सभी नगर वासियो व सभी भक्तजनों के विशेष सहयोग से एक किलो चांदी का छत्र धारण कराया जा रहा है जिसमें
22 अप्रैल प्रातः 9 बजे चाँदी के छत्र की शोभायात्रा बैंड बाजे, डी.जे. व भगवान श्री राम परिवार की झांकी के साथ धूमधाम से
श्री भगवत नागर जी (पार्षद)वाली गली नियर मुरारी का अखाड़ा आदर्श नगर से प्रारंभ होकर मुकेश कालोनी, मोहना रोड,मलेरना रोड एवम महावीर कालोनी से होते हुए श्री हनुमान जी मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी।
23 अप्रैल श्री हनुमान मंदिर महावीर कालोनी प्रांगण में प्रातः 9 बजे संगीतमय श्री सुंदरकांड पाठ किया जाएगा तत्पश्चात श्री हनुमान जी महाराज को सभी भक्तों के द्वारा चाँदी का छत्र धारण कराया जायेगा उसके बाद हवन,आरती एवम विशाल भंडारे प्रसाद का आयोजन किया जायेगा।