देश ओर दुनिया में प्यार मोहब्बत और अमन शांति के लिए दुआओं में उठे हाथ
City24news@अनिल मोहनियां
नूंह | गुरुवार को मेवात में ईद का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर जगह-जगह ईदगाहों में नमाज अता कर लोगों ने देश और दुनिया में अमन चैन और शांति के साथ-साथ प्यार मोहब्बत से रहने के लिए दुआएं मांगी। आपको बता दें कि ईद का त्यौहार मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्यौहार है जो साल में एक बार आता है और एक माह के रमजान रखने के बाद इस त्यौहार को पूरे भारत में ईद की नमाज अता कर एक साथ मनाया जाता है। ईद का त्यौहार रमजान के महा में रखे गए रोजों और पढ़ी गई तरावीह को खुदा की बारगाह में कबूलियत के लिए ईद की नमाज अता कर अपने मकसद के लिए पढ़कर मनाया जाता है। गुरुवार को नूंह कि शाही ईदगाह में हजारों की संख्या में पहुंचे कर लोगों ने ईद की नमाज पड़ी। इस के अलावा जिले के मालब व नूंह को बड़ी मस्जिद सहित अन्य मदरसों में लोगों ने ईद की नमाज अता की इस दौरान दो रकात नमाज ईद उल फितर की अता कर लोगों ने देश और दुनिया में अमन शांति और एकता के लिए दुआएं मांगी। इतना ही नहीं देश और दुनिया में आ रहे कुदरती अजाबों और फैलती इंसानियत की दुश्मनी को खत्म करने के लिए भी लोगों ने दुआएं मांगी। मौलाना खालिद कासमी नूंह कि शाही ईदगाह के इमाम ने कहा कि रमजान का महीना मगफिरत और मोहब्बतों का महीना है इतना ही नहीं इस माह में अल्लाह पाक लोगों को सब्र करना सिखाता है। उन्होंने कहा कि रमजान का पाक महीना दूसरों की मदद करने के साथ-साथ एक दूसरे पर प्यार और मोहब्बत से रहने के साथ-साथ भरोसा करने का भी पैगाम देता है। इतना ही नहीं रमजान के 1 माह बाद रमजान के महीने में की गई ईबादत और अपनी मगफिरत के लिए ईद के दिन 2 रकात नमाज पढ़कर ईद का त्यौहार खुशी-खुशी मनाया जाता है।
बच्चों ने नए नए कपड़े पहन कर एक दूसरे को गले लग कर दी बधाई
ईद के दिन छोटे-छोटे बच्चों ने नए नए कपड़े पहन ईदगाह में एक दूसरे को गले लग कर ईद की बधाई दी। इतना ही नहीं इस दौरान बच्चे, बूढ़े और नौजवानों ने एक साथ ईदगाह पहुंचकर नए कपड़ों में ईद की नमाज अदा कर एक दूसरे को ईद की बधाई दी।