चौधरी जाहिद हुसैन चेयरमैन के समर्थक बने हाजी जुहरूद्वीन वाइस चेयरमैन

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । शुक्रवार को पंचायत समिति वाइस चेयरमैन चुनाव के लिए वार्ड नंबर 26 से पंचायत समिति सदस्य हाजी जुहरुद्दीन को निर्विरोध निर्वाचित किया गया है। शुक्रवार को हुए पंचायत समिति नूंह वाइस चेयरमैन चुनाव के लिए सिर्फ एक ही नामांकन दाखिल हुआ था। इस चुनावी प्रक्रिया के दौरान 30 में से कुल 26 पंचायत समिति सदस्य बीडीपीओ कार्यालय नूंह में उपस्थित हुए। जहां मनीष मलिक जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी परजाइडिंग अधिकारी के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने मीडिया के सामने हाजी जुहरुद्दीन को निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की। हाल ही में निर्वाचित हुए वाइस चेयरमैन के वरिष्ठ नेता चौधरी जाहिद हुसैन चेयरमैन बाई के समर्थक बताया जा रहा हैं। इस दौरान वरिष्ठ नेता चौधरी जाहिद हुसैन चेयरमैन बाई भी बीडीपीओ कार्यालय नूंह में उपस्थित रहे। नवनिर्वाचित वाइस चेयरमैन हाजी जुहरुद्दीन व के वरिष्ठ नेता चौधरी जाहिद हुसैन चेयरमैन बाई का फूल मालाओं के साथ स्वागत उनके पैतृक निवास पर जाकर किया गया।आपको बता दें कि गत 7 जनवरी को वाइस चेयरमैन कौशल सिंह राजपूत के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। जिसमें कौशल सिंह राजपूत की कुर्सी चली गई थी। उस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप मलिक ने पूरी अविश्वास प्रस्ताव की कार्रवाई को अपनी निगरानी में संपन्न कराया। कौशल सिंह राजपूत के खिलाफ 23 पंचायत समिति सदस्यों ने वोट किया था। जिसके चलते कौशल सिंह की कुर्सी चली गई थी। उसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि अगला वाइस चेयरमैन किस नेता का समर्थक और किस पार्टी से बनेगा। जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने ही बाजी मारी और चौधरी जाहिद हुसैन बाई नेता के समर्थक हाजी जुहरुद्दीन ने सर्वसम्मति से परचम लहरा दिया। जीत के बाद मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया गया। नवनिर्वाचित वाइस चेयरमैन जुहरुद्दीन ने कहा कि इस जीत के लिए सभी पंचायत समिति सदस्यों का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की नीतियों की जीत हुई है। अब उनका फोकस नूंह खंड में विकास कार्यों में गति लाने के साथ – साथ पारदर्शिता लाना रहेगा। उन्होंने वरिष्ठ नेता चौधरी जाहिद हुसैन एवं अन्य का भी आभार व्यक्त किया।इस मौके पर ब्लॉक समिति मेंबर वसीम खान, उसमान, साकिर हुसैन, महबूब खान, पप्पल, इख्लास खान, शाहिद हसैन शौकत हुसैन ,खुर्शीद,इजहार, अन्जुम, अजरा,नाजिद, फरमीना, मौसिना मुनासिब जमशीदा,अलताफ हुसैन, वसीम, मौसीम, साहीना, मुकीम, वकील,रहमत,नजराना, मुबारिक,रुकसाना,तौफिक,
तारिक हुसैन,मुस्तकीम,राजेश्वरी, अन्य लोग मौजूद रहे।