हैकर्स ने बैंक खाते की केवाईसी करवाने के नाम पर की धोखाधड़ी
-उपभोक्ता को 191388 रुपये की लगाई चपत
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना विकास खंड के गांव कोका का एक व्यक्ति हैकर्स के झांसे में फंस गया जिसने करीब दो लाख रुपये गवां दिए। इस बारे में पीड़ित मनोज ने कनीना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके मोबाइल फोन पर कॉल आई जिसने एक्सिस बैंक खाते की केवाईसी कराने को कहा। केवाईसी को लेकर अनभिज्ञता जताने पर हैकर्स ने विडियो काॅल करने को कहा। विडियो काॅल कर उसने फोन हैक कर लिया और उसके बैंक खाते से 50 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए तथा क्रेडिट कार्ड से 141388 रुपये ऑनलाइन उडा दिए। मोबाईल फोन पर रुपये निकाले जाने का संदेश आया तो मानो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। उसने बताया कि हैकर्स ने धोखाधडी कर उसके बैंक खाते से कुल 191388 रुपये निकाल लिए। पुलिस ने मनोज की शिकायत पर आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। थाना इंचार्ज सजन सिंह ने बताया कि साइबर सेल की मदद से हैकर्स की तलाश की जा रही है। आरोपी की जल्द ही गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।