गुर्जर संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय पहचान दे रहा गुर्जर महोत्सव: राजेश नागर
-सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय मेला परिसर में आयोजित गुर्जर महोत्सव में बोले हरियाणा के मंत्री राजेश नागर
समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद। हरियाणा के मंत्री राजेश नागर ने आज सूरजकुंड मेला परिसर में आयोजित गुर्जर महोत्सव का उद्घाटन किया। इस अवसर पर नागर ने कहा कि गुर्जर संस्कृति को यह मेला अंतरराष्ट्रीय पहचान देगा। उन्होंने इस आयोजन से समाज में समरसता और भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए आयोजकों का धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा कि इस मेला में हमारी संस्कृति का प्रदर्शन किया गया है, जिसमें कपड़ों का पहनावा, गहनों का स्टाइल, नित्य प्रति की जीवन शैली, पशुओं के प्रति प्रेम आदि का प्रदर्शन किया गया है, जिसे आज की नई पीढ़ी यहां देख सकेगी। उन्होंने कहा कि आज की भौतिक जिंदगी में पुरानी चीजें जहां पीछे छूट जा रही हैं वहीं इस प्रकार के आयोजन उनको नई पीढ़ी के साथ जोड़ने का काम कर रहे हैं।
मंत्री राजेश नागर ने कहा कि इस मेले में हमारी गांव की संस्कृति को देखा जा सकता है। मेरी सभी से अपील है कि खासकर नई युवा पीढ़ी को इस मेले में लेकर आएं जिससे वह सीखें कि किस प्रकार से उनकी नानी, दादी दूध निकालती थी, घी बनाती थी, धागों से कपड़े बनाती थी। उनको यह सब देखकर अच्छा लगेगा। नागर ने आयोजक मंडल का धन्यवाद किया कि उन्होंने इसकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए जम्मू कश्मीर, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा आदि अनेक राज्यों में विशिष्ट व्यक्तियों के साथ मुलाकात कर उनका समर्थन सहयोग मांगा और उनको आमंत्रित किया। यही कारण है कि आज बड़ी संख्या में इस मेले में लोग पहुंचे हैं। आने वाले दिनों में भी यहां लाखों की संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि यह मेला 12, 13 और 14 दिसंबर को यहां पर आयोजित होगा, जिसमें समाज, राजनीति, प्रशासन और शासन के जाने-माने चेहरों के शामिल होने की उम्मीद है।
इस अवसर पर मंत्री राजेश नागर ने नगाडा बजाया और विभिन्न स्टालों पर जाकर गुर्जर संस्कृति से संबंधित सामान को देखा और कारीगरों से परिचय प्राप्त किया।
इस अवसर पर अंतराम तंवर गुर्जर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ओम प्रकाश अध्यक्ष देवी नगर, अमन नागर , विक्रम सरपंच तिगांव , सुधीर नागर,दिवाकर बिधूड़ी, तिलक राज बैसला, ओमप्रकाश बैसला, निरंजन नागर, राम बसोया, हंसराज कपासिया, सुरेश बिधूड़ी, रामकुमार, प्रेम कृष्ण आर्य पप्पी, रणदीप चौहान, सुंदर चौधरी, सुरेंद्र भाटी, पवन भाटी, अन्नू छाबड़ी, राहुल छाबड़ी, अनिल बैसला, संदीप बिधूड़ी, शेर सिंह, लोकेंद्र कसाना,अजीत, अरुण भाटी, अतर सिंह नेताजी, धर्मेंद्र भगत, रज्जू भड़ाना, रमेश पहलवान, हरिओम बैसला, डॉ विनोद एडवोकेट, गजेंद्र बिधूड़ी, गौरव चपराना, राकेश गुप्ता बिधूड़ी, रवि बिधूड़ी, सुरेंद्र बिधूड़ी, अजब चंदीला, चेयरमेन ओम प्रकाश, स्वामी कर्मवीर, अवतार चंदीला, जितेंद्र भडाना पूर्व पार्षद, पायलट मयंक नागर, सतवीर सरधना, दयानंद नागर ग्रीवेंस मेंबर, सुंदर कसाना, सौरभ नागर सरपंच कबूलपुर, प्रताप नागर , वीरपाल जैलदार, कमल नागर ब्लॉक मेंबर, चंद्र कौशिक,अजय भड़ाना, लाल मिश्रा पार्षद, अमित भारद्वाज, सुरजीत बैंसला, मंत्री राजेश नागर के मीडिया सलाहकार राजेश नागर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
