गुर्जर समाज ने लिया सामाजिक कुरीतियों के बहिष्कार का निर्णय

-11 सूत्री बिन्दुओं का बागोत के गुर्जर प्रतिनिधियों ने किया स्वागत
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना विकास खंड के गांव बागोत में सभा का आयोजन किया गया। जिसमें गुर्जर समाज के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक में गुर्जर सभा की ओर से समाज उत्थान के लिए मृत्यु भोज पर बैन लगाने, विवाह-शादी में पहरावणी पर 101 रुपये का शगुन लेने, मिलनी परंपरा बंद करने, पुत्र-पुत्री के जन्मोत्सव पर सहभोज बंद करने, शोक सभा में चाय-नाश्ता बंद करने, सामाजिक समारोह में महिलाओं द्वारा बर्तन वितरित न करने आदि 11 बिंदुओं को लागू करने का स्वागत किया गया। साथ ही 11 सूत्री बिन्दुओं को अमलीजामा पहनाने के लिए 25 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। जो इन बिंदुओं की अवहेलना करने वाले व्यक्ति पर नजर रखेगी ओर उसका बहिष्कार करने का निर्णय लेगी। इस मौके पर सरपंच राजेंद्र सिंह, प्रकाश, गोविंद, बेडा सिंह, प्रकाश, शंभूराम,हुकुमचंद, पोहकर,धर्मवीर, बेगराज,गोरी सिंह, राजेश, महावीर, दाताराम,विनोद, जयसिंह, रतिराम उपस्थित थे।
कनीना-बागोत में आयोजित सभा में हिस्सा लेते गुर्जर समाज के प्रतिनिधि।