जीटी भारत कंपनी ने 90 टीबी रोगियों को लिया गोद

-सार्थक मुहिम में अपनी महती भूमिका निभाए जिला के जनप्रतिनिधि और संस्थाएं: डीसी अजय कुमार
City24news/ब्यूरो
गुरुग्राम। 2025 में टीबी रोग के खात्मे को लेकर सरकार विभिन्न उपायों पर काम कर रही है। टीबी रोग के उन्मूलन में सामान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, गैर सरकारी संस्थान अन्य संस्थाएं अपनी मजबूत भागीदारी निभा सकते हैं। इसके लिए सरकार निक्षय मित्र बनने का मौका दे रही है। इसी क्रम में जीटी भारत कंपनी ने टीयू वज़ीराबाद क्षेत्र के 90 टीबी रोगियों को छह माह के लिए गोद लेकर अपनी सकारात्मक भूमिका निभाई है।
इस प्रभावी पहल के तहत डीसी अजय कुमार के मार्गदर्शन व सिविल सर्जन डॉ. अलका सिंह के दिशा निर्देशन में यूपीएचसी चंदरलोक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उपरोक्त कंपनी द्वारा संबंधित टीबी रोगियों को पोषण किट वितरित की गई। जिनमें रोगियों की आवश्यकता अनुसार संतुलित आहार सामग्री शामिल थी। अभियान के तहत मरीजों को पोषण, परामर्श और नियमित निगरानी जैसी सुविधाएं दी जाएंगी, जिससे उनका उपचार और तेज़ व प्रभावी हो सके।
निक्षय मित्र बन कर कोई भी व्यक्ति टीबी रोगी को गोद लेकर उनकी सेवा कर सकता है। अभियान के तहत निक्षय मित्र बनने वाले व्यक्ति या संस्थान मरीजों को पोषण, डायग्नोस्टिक और रोजगार के स्तर पर मदद कर उनसे सच्ची मित्रता निभा सकते हैं।
डीसी अजय कुमार ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा है कि जिले के लोग, जनप्रतिनिधि और विभिन्न संस्थाएं निक्षय मित्र बनकर टीबी रोगियों की सहायता करने का संकल्प लेकर इस सार्थक मुहिम में अपनी महती भूमिका निभाए।
इस अवसर डिप्टी सीएमओ डॉ केशव शर्मा, जीटी भारत के सीईओ सत्य झा और उनकी टीम, यूपीएचसी चंदरलोक की चिकित्सा अधिकारी इंचार्ज डॉ. शालू और जिला पीपीएम समन्वयक पूनम देवी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।