मुंबई में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत GST उत्सव व हर घर स्वदेशी अभियान चलाया गया 

0

-मुख्य अतिथि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी ज़ाकिर हुसैन रहे 
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | शुक्रवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा मोर्चा के मुंबई महानगर के अध्यक्ष वसीम ख़ान व राहुल बजाज के नेतृत्त्व में मुख्य बाज़ार, अंधेरी ईस्ट, मुंबई में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत GST उत्सव, सफ़ाई अभियान व हर घर स्वदेशी – घर घर स्वदेशी अभियान चलाया गया जिसमें लोगों को जीएसटी में की गई कटौती, विदेशी वस्तुओं को त्याग कर स्वदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल करने आदि का अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया । 

    कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी ज़ाकिर हुसैन जी रहे । 

   चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आम लोगों की जरूरतों को देखते हुए उनकी रोजमर्रा की चीज़ों से जीएसटी में कटौती की है और उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि विदेशी वस्तुओं को छोड़कर स्वदेशी वस्तुओं को ख़रीदें और इस्तेमाल करें जिससे देश आत्मनिर्भर बन सके। 

   चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने इस अवसर पर लोगों को अभियान से संबंधित पंपलेट्स भी बांटे ।

    हुसैन ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेज़ी से विकसित होने की तरफ़ अग्रसर है । देश हर क्षेत्र में विकास व उन्नति की नई ऊंचाइयों को छू रहा है । हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम देश को विकसित बनाने में अपना पूर्ण सहयोग देने का प्रयास करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *