35 घोड़ियों पर सवार दूल्हे बने आकर्षण का केंद्र
City24news@संजय राघव
सोहना | लॉयन्स क्लब सोहना टाउन के तत्वावधान 35 जोड़े विवाह के बंधन में बंध गए। क्लब ने नवदंपती को विभिन्न प्रकार के उपहार प्रदान किये।
दूरदराज के गांवों से आयी महिलाओं ने विवाह संस्कार के विभिन्न अवसरों पर गाये जाने वाले मंगलाचार गीत गाया। विवाह संस्कार समारोह के बाद हजारों की संख्या में मौजूद जन समुदाय ने आशीर्वाद देकर नवदंपती के मंगलमय जीवन की कामना की।
लायंस क्लब सोहना टाउन ने राघव वाटिका में27 वा अभावग्रस्त अभिभावकों की कन्याओं के सामूहिक विवाह संस्कार का आयोजन किया गया। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न गांवों से गाजे बाजे के साथ आये बारातियों का संस्थान के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान कुल 35 जोड़ों ने एक दूसरे को जीवन साथी व जीवन संगिनी बनाते हुए विवाह बंधन में बंध गये।
क्लब ने समारोह में परिणय सूत्र में बंधने वाले नवदंपतियों को पलंग, गद्दा, रजाई, घड़ी , अलमारी फ्रिज और आभूषण के साथ अन्य उपहार प्रदान किया। इस समारोह में भारद्वाज सचिन फाउंडेशन ने सभी कन्याओं को एक-एक फ्रिज व धमेंद्र खटाना ने 35 एलईडी भेंटस्वरूप रूप दी। हर कन्या को क्लब ने 2100 रुपये कन्यादान दिया।
35 घोड़ियों पर सवार दूल्हे बने आकर्षण का केंद्र
इस समारोह में जब 35 घोड़ियों पर सवार दूल्हे बाजार से निकले तो वह आकर्षण का केंद्र बन गए। बाजार में लोगो ने उनका जगह जगह स्वागत कियागया। दूल्हों के आगे बैंड वालो की टुकड़ी थी।