यूरो स्कूल में मनाया ग्रैंड पेरेंट्स डे
सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुती देने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | व्यवहारिक शिक्षा की पहल करते हुए यूरो स्कूल कनीना में रविवार को ग्रैंड पेरेंट्स डे, अनमोल रिश्ते ” धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह का शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन सत्यवीर यादव ने शैक्षणिक अध्यक्षा मीनू दूबे, प्राचार्य सुनील यादव, उप-प्राचार्या संजू यादव की उपस्थिति में माँ सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उसके बाद विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया। नन्हें-मुन्हें बच्चों ने ‘तुझमें रब दिखता है ’, ‘इतनी सी-हँसी,इतनी सी-खुशी ’तेरी अंगुली पकड़ कर चला तथा ये बंधन तो प्यार का बंधन है ’जैसे गीतों पर प्रस्तुती देकर दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान अभिभावकों के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का भी आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अभिभावकों ने गिलास से पिरामिड़ बनाना, साड़ियों की तह लगाना, गेंद पकडकर टोकरी में ड़ालना और जलेबी खाना आदि प्रतियोगिता में प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्कूल के चेयरमैन सत्यवीर यादव एवं प्राचार्य सुनील यादव ने बताया कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में
विद्यार्थी संस्कृति और संस्कारों को भूलते जा रहे हैं जो चिंता का विषय है। विद्यार्थियों में जागरूकता पैदा करने के लिए समय-समय पर ऐसे समारोह का आयोजन किया जाता रहता है। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग व्यक्ति किसी भी परिवार के स्तंभ होते हैं। हमें उनका पूरा सम्मान व सत्कार करना चाहिए। बच्चों को अच्छे संस्कार देंगे तो हम एक आदर्श समाज की स्थापना कर सकेंगे। विद्यालय प्रबंधन की ओर से स्कूल व अभिभावकों का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर कॉर्डिनेटर रविंद्र सिहँ, रितू तंवर, सुमन यादव, तन्नु गुप्ता, गतिविधि प्रभारी मधु यादव सहित विद्यार्थी उपस्थित थे।