गीता जयंती महोत्सव में होगा भव्य एवं आकर्षक कार्यक्रमों का आयोजन
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | अंतर्राष्टï्रीय गीता जयंती महोत्सव के तहत जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह का आयोजन नूंह में 9 से 11 दिसंबर तक नया बस स्टैंड के पास स्थित स्थानीय बाल भवन सामुदायिक केंद्र में धूमधाम से किया जाएगा। इस महोत्सव को भव्य रूप से मनाने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं। अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, एसडीएम नूंह प्रदीप सिंह अहलावत ने आज नया बस स्टैंड स्थित बाल भवन सामुदायिक केंद्र का दौरा किया तथा संबंधित अधिकारियों को जरूरी प्रबंध व तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि गीता जयंती महोत्सव को देखने के लिए जिला के अधिक से अधिक लोग पहुंचे तथा यहां पर विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन करें तथा विभागों की योजनाओं व सुविधाओं की जानकारी प्राप्त करें तथा इन योजनाओं का लाभ भी उठाएं। समारोह में मेडिकल जांच शिविर भी लगाया जाएगा। इसके अलावा लोक कलाकारों व स्कूल के बच्चों द्वारा प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएंगी, जो गीता विषय पर आधारित होंगी। महोत्सव में आने वाले लोग इन कार्यक्रमों का लुत्फ उठा सकते हैं। महोत्सव में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की स्टॉल भी लगाई जाएगी, जहां पर लोगों को फ्री कानूनी सहायता, लोगों के अधिकारों व अन्य कानूनी जानकारी उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा जिला कारागर की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें कैदियों व बंदियों द्वारा बनाए गए सामान आदि का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा कृषि, बागवानी, महिला एवं बाल विकास विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग, जनस्वास्थ्य, क्रिड, समाज कल्याण, कल्याण, ऊर्जा एवं नवीनीकरणीय, एमएसएमई, स्वास्थ्य, आयुष, निर्वाचन कार्यालय व एनआईसी की ओर से सीएससी सेंटरा संबंधी स्टॉल लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि गीता जयंती महोत्सव में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल जांच कैंप लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। इसके अलावा कई धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाएं भी अपना स्टॉल लगाएंगे।
उन्होंने जिलावासियों से आह्वïान किया कि वे गीता जयंती महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर श्रीमद्भगवद्गीता के ज्ञान के साथ-साथ सरकारी योजनाओं का लाभ भी पाएं। तीन दिन तक चलने वाले गीता जयंती महोत्सव के दौरान तीनों दिन विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाकर विभागों द्वारा सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, ताकि अधिक से अधिक पात्र लोग सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। इसके अलावा गीता जयंती महोत्सव में तीनों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें स्कूली बच्चों के अलावा लोक कलाकार भी आकर्षक प्रस्तुतियां देंगे। उन्होंने कहा कि गीता जयंती महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा सेमिनार का भी आयोजन होगा, जिसमें वक्ता गीता के महत्व पर अपने व्याख्यान देंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्कूली बच्चों द्वारा गीता का श्लोकोच्चारण किया जाएगा। इसके अलावा 11 दिसंबर को गीता जयंती कार्यक्रम के अंतिम दिन नगर शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें गीता पर आधारित झांकियां शामिल होंगी, जिसमें धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं भी गीता पर आधारित अपनी झांकी शामिल करेंगी। उन्होंने शहर की सभी धार्मिक, मन्दिर व सामाजिक संस्थाओं से गीता जयंती समारोह में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।