जल जीवन मिशन को सफल बनाने में ग्राम पंचायत अपना योगदान दे: शमशेर सिंह नैन

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह खंड के विकास एवं पंचायत कार्यालय हाल में जल शक्ति मंत्रालय के कार्यक्रम जल जीवन मिशन के तहत् जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की तरफ से खंड नूंह की सभी 45 ग्राम पंचायतों ने आज के इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया। अड़बर आकेड़ा अलावलपुर बाबूपुर बडवा बाई बजेड़ा बड़ोजी बिरसीका भोपावली बीबीपुर चंदेनी देवला नंगली धांधुका शाहपुर नंगली नलहर पलड़ी सौंख रानिका मुरादबास आदि ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी शमशेर सिंह नैन रहे इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के खंड संयोजक मोहम्मद जैकम ने की कार्यक्रम की रूपरेखा खंड पिंगवा के खंड संयोजक हरिओम ने की व बताया कि सभी ग्राम पंचायतों को जल जीवन मिशन के तहत् ग्रामीण उपभोक्ताओं को हर घर नल से शुद्ध व स्वच्छ जल विभाग द्वारा मुहैया करवाया जा रहा है इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए बीडीपीओ नूंह शमशेर सिंह नैन ने अपनी ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों को जल संरक्षण व जनजागरुकता कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले ताकि ग्राम पंचायतों को अपने दायित्व व अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर ऐसे कार्यक्रमों में ग्राम स्तर पर ऐसे जागरूकता कार्यक्रम किए जाने चाहिए ताकि लोगों में जल संरक्षण के प्रति लोगों रुझान बढ़े खंड संयोजक मोहम्मद जैकम ने ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी व इस समिति के सदस्यों को उनका अधिकार भी बताया वही खंड संयोजक संदीप शर्मा ने फील्ड टेस्टिंग किट  *FTK* के बारे में जानकारी दी गई व पानी में बैक्टीरिया के बारे में बताया व विभाग के टोल फ्री नंबर *18001805678* का प्रचार प्रसार किया गया ताकि लोग ऑनलाइन अपनी शिकायत दर्ज करा सकें 

मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व विभाग की तरफ से कार्यक्रम में उपस्थित सभी सरपंच व VWSC सदस्यों को दो दिवसीय ओर से प्रकाशित जल वितरण प्रणाली के रखरखाव व संचालन हेतु प्रकाशित की गई पुस्तिका भेंट की गई। सीईओ जिला परिषद की तरफ खंड संयोजक प्रेम कुमार सरपंच खुर्शीद प्रधान अलावलपुर जयपाल फौजी गोविन्द राम प्रजापत फरीद अहमद सपना देवी सारिका इमरान तरन्नुम जुनैद नफीसा राहुल कुमार समयनूर समीम अहमद नरेश कुमार आबिद अली हाकम अंजुम इरशाद खान ग्राम सचिव मनेंद्र सिंह राजकुमार विकास मोहम्मद वाजिद सुनील कुमार हसीन आदि इस मौके पर उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *