किसान, मजदूर व गरीब हित के लिए काम कर रही सरकार : मंत्री संजय सिंह
City24news@अनिल मोहनियां
नूंह | प्रदेश के वन पर्यावरण एवं खेल मंत्री संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते ही किसानों के हक में सबसे पहला कार्य किया। उन्होंने किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपए की राशि किसान सम्मान निधि के रूप में पहुंचाई। प्रदेश सरकार किसानों के हितों की रक्षा करते हुए उनके लिए विभिन्न योजनाएं जैसे भावांतर भरपाई जैसी योजनाएं चला कर किसान कल्याण के लिए कार्य कर रही है। मंत्री संजय सिंह उपमंडल तावडू में खुला दरबार आपकी सरकार आपके द्वार जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित रहे थे। संजय सिंह ने कहा कि खुला दरबार जैसे जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर सरकार लोगों की परेशानियों को दूर करने, विकास संबंधी कार्यों को पूरा करवाने तथा लोगों की मांगों को पूरा करवाने का प्रयास कर रही है। संजय सिंह ने खुले दरबार में 50 लोगों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए एवं इसी कार्यक्रम में 36 लोगों की नई पेंशन बनाकर उन्हें सर्टिफिकेट सौंपे मंत्री संजय सिंह ने कहा कि ग्रामीणों की सुविधा हेतु फैमिली आईडी, पैंशन बनवाने जैसे कार्यों के लिए तावडू में खुला दरबार का आयोजन किया गया है ताकि ग्रामीणों को अपने कागजात पूरे करवाकर योजनाओं का लाभ उठाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से आमजन के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। उन्होंने सरकार की इन योजनाओं का पात्र परिवारों से लाभ उठाने का आह्वान किया। मंत्री संजय सिंह ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को संवाद कार्यक्रम में लोगों की परेशानियों को सुनकर उनका निदान करने के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर लोगों ने मंत्री संजय सिंह को विकास संबंधी मांगों के मांगपत्र सौंपे, जिनमें रास्तों को पक्का करवाने, बिजली, पीने का पानी, नालियों व गलियों की साफ-सफाई, व्यायामशाला, खेल स्टेडियम, ग्राम सचिवालय, बारातघर, सरकारी स्कूल को अपग्रेड करवाने, जोहड़ों के सौदर्यीकरण, शमशानघाट की चार दिवारी व टीन शैड निर्माण, गांव की फिरनी को पक्का करवाने, स्ट्रीट लाइन लगवाने, युवाओं की पढाई के लिए ई-लाइब्रेरी खोलने, चौपाल निर्माण जैसी मुख्य मांगे शामिल रही। जनसंवाद में पहुंचने पर ग्रामीणों ने मंत्री कंवर संजय सिंह के साथ एसडीएम नूंह विशाल व पधारे अन्य गणमान्य अतिथियों का फूलमालाएं पहनाकर व पगडी बांधकर भव्य स्वागत व आभार व्यक्त किया।