ग्रामीणों तक पहुंच रही सरकार की कल्याणकारी योजनाएं

0

-अखिल पिलानी के मार्गदर्शन में विशेष प्रचार अभियान जारी
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | सेवा पखवाड़े के तहत जिला नूंह में सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। उपायुक्त अखिल पिलानी के मार्गदर्शन में विभागीय और सूचीबद्ध भजन मंडलियां गांव-गांव और शहर के वार्डों में जाकर गीत-संगीत और भजनों के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही हैं।

जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र बजाड़ ने बताया कि यह अभियान 2 अक्टूबर तक निरंतर जारी रहेगा। अगले 15 दिनों में जिले के सातों खंडों और शहरी क्षेत्रों में करीब 180 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भजन मंडलियां लोक गायन शैली में मनोरंजक प्रस्तुतियों द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचा रही हैं, साथ ही ग्रामीणों को इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित भी कर रही हैं।

इस विशेष पहल का मुख्य उद्देश्य है कि ग्रामीण व शहरी जनता तक सरकार की विकासात्मक योजनाओं और नीतियों की जानकारी सहज और सरल रूप से पहुंचे, ताकि अधिक से अधिक लोग इनसे लाभान्वित हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *