बिजली दरों में बढ़ोतरी वापस ले सरकार आजाद सिंह मिरान

-बिजली दरों में बढ़ोतरी – सरकार का जनविरोधी कदम
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी। प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा बिजली दरों में की गई वृद्धि की कड़ी आलोचना करते हुए इसे मेहनतकश आम जनता पर नया बोझ बताया है तथा इसे तुरंत वापस लेने की मांग की है।
जम्हूरी किसान सभा के राज्य कन्वीनर आजाद सिंह मिरान ने कहा कि बिजली दरों में 20 से 40 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि के साथ ही 50 रुपये प्रति किलोवाट का फिक्स चार्ज भी लगाया गया है। इसका कोई कारण नहीं बताया गया है और न ही इसका कोई औचित्य है। इसके अलावा अनावश्यक चार्ज और फ्यूल सरचार्ज भी बिल का हिस्सा होगा। उन्होंने कहा कि वास्तविक बिल सरकार द्वारा बताई जा रही दरों से कहीं अधिक होंगे।
उन्होंने कहा कि बिजली कंपनियों के घाटे को इस वृद्धि का मुख्य कारण बताया जा रहा है, जबकि वास्तव में इसके लिए सरकार की बिजली नीति जिम्मेदार है। हरियाणा की अपनी बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ाने की बजाय सरकार अडानी व अन्य उत्पादकों से महंगी दरों पर बिजली खरीद रही है और जनता की कीमत पर निजी कंपनियों को फायदा पहुंचा रही है। प्रीपेड स्मार्ट मीटर वालों को 5 प्रतिशत छूट देने की घोषणा भी जनता को गुमराह करने वाला कदम है । आजाद सिंह मिरान ने कहा कि सरकार का यह जनविरोधी कदम किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने मांग की है कि बिजली दरों में की गई वृद्धि तुरंत वापस ली जाए और प्रदेश की गरीब जनता को 300 यूनिट प्रतिमाह मुफ्त बिजली दी जाए।