प्रदेश के नम्बरदारों को 10 हजार रूपये प्रतिमाह भत्ता दे सरकार

0

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | प्रदेश सरकार नम्बरदारों के हितों की अनदेखी कर रही है। जिससे उनमें रोष पनप रहा है। नम्बरदार एसोसिएशन कनीना के प्रधान ने जगदेव सिंह कहा कि नम्बरदार सरकार की तीसरी आंख होती है। गावों में होने वाले रेवेन्यू एवं अन्य घटनाक्रम की जानकारी सरकार तक पंहुचाते हैं। सरकार की ओर से जो सुविधाएं नम्बरदारों को दी जानी चाहिए थी व उन्हे आज तक उपलब्ध नहीं करवाई गई हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के सभी 23375 नम्बरदारों को सरकार की ओर से 10 हजार रूपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाए। इसके अलावा डिजीटल हरियाणा योजना के तहत लैपटॉप, प्रदेश मुख्यालय तक
फ्र ी बस सुविधा, आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जाए तथा नम्बरदारों के रिक्त पदों को भरा जाए। नम्बरदारों ने कहा कि उनकी मागों पर हरियाणा सरकार शीघ्रता से फैसला ले ओर उनहें लागू करे। सरकार की घोषणा के बावजूद नम्बरदारों के आयुष्मान भारत योजना के हेल्थ कार्ड आज तक नहीं बनाए गए हैं। इस अवसर पर नम्बरदार सुनील कुमार, राजेंद्र सिंह,पृथ्वीचंद शर्मा, ताराचंद, रामसिंह,मुकेश कुमार, दलीप सिंह, चांदराम, गुलाब सिंह उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *