सरकार को पटवारियों की मांग मान लेनी चाहिए : सैन
city24news@निकिता माधोगड़िया
रेवाड़ी। दी रेवेन्यू पटवार एवम कानूनगो एसोसिएशन हरियाणा के आह्वान पर 30 जनवरी मंगलवार को भी ज़िला रेवाड़ी के समस्त पटवारी एवम कानूनगो जिला सचिवालय रेवाड़ी के पास सांकेतिक धरना में हाज़िर रहे। यह सांकेतिक धरना एसोसिएशन हरियाणा के आह्वान पर 31 जनवरी को भी जारी रहेगा। अगर फिर भी सरकार यूनियन की मांगों को पूरा नही करती हैं तो आन्दोलन में तेजी लाई जाएगी व जगह जगह धरना प्रदर्शन किया जायेगा । यूनियन अपनी मांग को जो नया वेतनमान सरकार ने 32100 लागु किया है। यह दिनांक 01 जनवरी 2016 से नोशनली व जनवरी 2023 से वास्तविक रुप से लागु किया जावे। आज धरने को एम्स संघर्ष समिति ने समर्थन दिया तथा पदाधिकारीयो तथा कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश यादव, सचिव ओमप्रकाश सैन आदि ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार को पटवारियों की जायज मांगो को तुरंत परभाव से मान लेना चाहिए अन्यथा एम्स संघर्ष समिति भी धरने का समर्थन करते हुऐ पूरे जिले में प्रदर्शन करेंगी।हरियाणा सरकार अपने तानाशाही रवैया का परिचय देकर हरियाणा की आम जनता को परेशान कर रही है, सरकार को पटवारियों की बात को मान लेना चाहिए, क्योंकि मांगे उचित व जायज है। कड़ाके की इस ठंड में सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की गई और जिला सचिव ने सरकार को कोसते हुए कहा कि अब इस संघर्ष को और तेज करने का समय आ गया है लिहाज़ा सरकार अपने किए हुए वादे को पूरा करे और आमजन को हो रहीं परेशानी से निजात दिलाए। इस मौके पर उप प्रधान परवीन कुमार गिरदावर , रण सिंह गिरदावर, विजय गिरदावर, कबीर पटवारी, प्रदीप पटवारी, संजीत पटवारी, अशोक पटवारी, कुलदीप पटवारी, कपिल पटवारी, जसबीर पटवारी, सुधीर पटवारी, सुखपाल पटवारी, कविता पटवारी वा ममता पटवारी सहित समस्त पटवारी व गिरदावर उपस्थित रहे।