सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों ने निजी स्कूल के विद्यार्थियों से मिलकर जानी पढाई की जमींनी हकीकत
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी तलवाना के विद्यार्थियों ने शिक्षा विभाग द्वारा संचालित किए जा रहे मिलन कार्यक्रम के अंतर्गत बीआर आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेहलंग का भ्रमण किया। जहां विद्यार्थियों तथा शिक्षकों ने आपस में मिलकर पढाई सम्ंबधी जानकारी हासिल की। यह कार्यक्रम शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी व निजी स्कूलों के विद्यार्थियों के मध्य परस्पर मेल-जोल बढ़ाने, दोनों स्कूलों के विद्यार्थियों को आपस में एक दूसरे के अनुभव सांझा करने एवं विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों तथा तकनीक से अवगत कराने के संदर्भ में आयोजित किया जाता है। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक गतिविधियां प्रस्तुत की। विद्यालय की विज्ञान प्रयोगशाला,पुस्तकालय तथा कम्प्यूटर लैब को भी नजदीक से देखा। विद्यार्थियों ने अध्यापकों से इनके बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान स्कूल के प्राचार्य दीपक कुमार लाटा, शिक्षक संजय कुमार, नीतू शर्मा, कला अध्यापक सुरेन्द्र सिंह,हरीश भारद्वाज, कृष्ण सिंह हाजिर थे।