तावड़ू मंडी में सोमवार को हुई 25 क्विंटल सरसों की सरकारी खरीद

– एसडीएम संजीव कुमार ने किया सरसों खरीद का निरीक्षण।
– 5950 रूपए के एमएसपी मूल्य पर खरीदी जा रही है सरसों
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नगर की नई अनाज मंडी में सरसों की सरकारी खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है। सोमवार को एसडीएम तावडू संजीव कुमार के साथ हरियाणा वेयरहाउस कारपोरेशन के जिला प्रबंधक मनोज पाराशर और खरीद एजेंसी के अन्य अधिकारियों और मंडी प्रशासन की टीम ने मंडी का निरीक्षण किया। इस दौरान व्यापारियों और आढ़तियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने आढ़तियों के प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर सरसों की गुणवत्ता जांची। दो आढ़तों पर फसल की नमी की जांच की गई, जिसमें मशीन से 10 प्रतिशत और 14 प्रतिशत तक नमी दर्ज की गई। किसानों की शिकायत को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों ने उन्हें फसल को सुखाने का अवसर प्रदान किया।
हरियाणा वेयरहाउस कारपोरेशन के जिला प्रबंधक मनोज पाराशर ने बताया कि सरकारी खरीद शनिवार से शुरू हुई थी, जिसमें पहले दिन 25 क्विंटल सरसों की सरकारी खरीद 5950 रूपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदी गई थी। सोमवार को भी खरीद प्रक्रिया जारी रही, और अब तक कुल 50 क्विंटल से अधिक सरसों की सरकारी खरीद हो चुकी है। उन्होंने आश्वस्त किया कि खरीद एजेंसियों द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार ही फसल की खरीद हो रही है। उन्होंने बताया कि किसानों की फसल में अधिक नमी की समस्या आ रही है, लेकिन उन्हें सरसों सुखाने का अवसर दिया जा रहा है। मंडी में खरीद प्रक्रिया से संबंधित सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं। निरीक्षण के दौरान तावडू नई अनाज मंडी मार्केट कमेटी के सचिव वीरेंद्र कुंडू, खरीद एजेंसी हरियाणा वेयरहाउस कारपोरेशन के जिला प्रबंधक मौजूद रहे। मंडी प्रशासन ने व्यापारियों और किसानों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वे सरकारी मानकों के अनुसार ही अपनी फसल को बिक्री के लिए लाएं, जिससे खरीद प्रक्रिया में किसी प्रकार की रुकावट न आए।