बावल अनाज मंडी में सरकारी खरीद हुई शुरू

0

City24news@निकिता माधोगड़िया

रेवाड़ी।  बावल अनाज मंडी में शुक्रवार को सरसों की सरकारी खरीद शुरू हो गई है। एसडीएम मनोज कुमार के मार्गदर्शन में सरकारी खरीद के मौके पर सहायक सचिव राकेश यादव, हैफेड के परचेजर मनोज कुमार, भूप सिंह, आक्शन रिकार्डर , तेजपाल, सुमेर, सज्जन कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे। खरीद एजेंसी ने नमी की मात्रा का नाप कर सरकारी खरीद शुरू की। एजेंसी बावल मंडी में न्यूनतम समर्थन मूल्य 5650 रुपए से खरीद कर रही है। बावल अनाज मंडी में पिछले साल भी किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी गई। बावल में 32653 रकबे में 7760 किसानों ने पंजीकरण करवाया हुआ है। सहायक  सचिव राकेश यादव ने बताया कि मंडी में खरीद के बिजली, पानी व दूसरी जरूरी सुविधाओं के साथ साफ सफाई कर दी गई है। मंडी में किसान को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। किसान सरसों को सुखाने के साथ साथ साफ करके लाये। 8 प्रतिशत से अधिक नमी वाली सरसों को नहीं खरीदा जाएगा।  मेरी फसल मेरा ब्योरा के पोर्टल पर पंजीकरण करने वाले किसानों की खरीद करेगी। पहले दिन दौपहर तक 52 किसानों की 1080 किंवटल की खरीद हुई। शुक्रवार 29 मार्च को गांव जलियांवास, जलालपुर, आरामनगर, सुठाणा के किसानों की सरसों की निर्धारित एमएसपी पर खरीद हुई। मंडी में आज सुठानी, सुठानी की ढाणी, परयागपुरा, नरसिंहपुर गढ़ी, मोहनपुर, खेड़ी धरचाना गांवों की खरीद होगी। यदि कोई किसान बिना उक्त शेड्यूल / रोस्टर के सरसों की उपज मंडी में बेचने के लिए लाता है तो उसकी सरसों की फसल की खरीद नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि आगामी सप्ताह का शेड्यूल भी शीघ्र जारी किया जाएगा। सहायक सचिव राकेश यादव ने बताया कि किसानों से आह्वान किया कि वे अपनी सरसों की फसल को अच्छी तरह सुखाकर व साफ करके जिस दिन उनके गांव का नम्बर हो उसी दिन सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक किसी भी समय ला सकता है। उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन ई-खरीद में मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर करवाया हुआ है केवल वही किसान नई अनाज मंडी बावल में अपनी सरसों लेकर आएं ताकि किसानों को को अपनी सरसों बेचने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने स्पष्ट किया कि गेट पास कटवाने के लिये किसान अपना आधार कार्ड अवश्य साथ लेकर आएं। सहायक सचिव ने बताया कि सरसों की सरकारी खरीद सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य 5650/- रुपये प्रति क्विंटल तथा 8 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से सरकारी नियमों के अनुसार एक दिन में अधिकतम 25 क्विंटल की खरीद की जायेगी। सरसों की खरीद गावों के रोस्टर के हिसाब से की जाएगी ताकि किसानों को समस्या का सामना न करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *