बागवानी फसलों पर सरकार दे रही विशेष अनुदान

0

-किसानों को फलों, सब्जियों, फूलों, मसालों और खुशबूदार पौधों की खेती पर मिलेगा आकर्षक अनुदान
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | उपायुक्त अखिल पिलानी ने बताया कि हरियाणा सरकार राज्य के किसानों को पारंपरिक फसलों से हटकर अधिक लाभकारी बागवानी फसलों की ओर प्रोत्साहित करने के लिए अनुदान स्कीम लेकर आई है। उद्यान विभाग द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत किसानों को बागवानी फसलों की खेती करने पर उदार वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। सरकार का उद्देश्य कृषि क्षेत्र में विविधीकरण को बढ़ावा देना, किसानों की आय में वृद्धि करना और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना है।

उपायुक्त ने बताया कि अनुदान प्रावधानों के अंतर्गत किसानों को फलों के नए बाग लगाने, सब्जियों की एकीकृत मॉडल के तहत खेती करने, फूलों, मसालों तथा खुशबूदार पौधों की खेती के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। सरकार द्वारा इन सभी श्रेणियों के लिए अलग-अलग दरों पर अनुदान निर्धारित किया गया है। फलों के बाग लगाने पर किसानों को 24 हजार 500 रूपए से लेकर 1 लाख 40,000 रूपए प्रति एकड़ तक अनुदान मिलेगा। सब्जियों की खेती के एकीकृत मॉडल के लिए 15 हजार रूपए प्रति एकड़ और अनुशंसित फसलों के लिए 25 हजार 500 रूपए प्रति एकड़ तक सहायता राशि दी जाएगी। मसालों की खेती के लिए यह राशि 15 हजार से 30 हजार रूपए प्रति एकड़ तक और फूलों की खेती के लिए 8 हजार से 40 हजार रूपए प्रति एकड़ तक होगी। इसके अतिरिक्त, खुशबूदार पौधों की खेती पर भी 8 हजार रूपए प्रति एकड़ की सहायता दी जाएगी। किसान अधिकतम 5 एकड़ क्षेत्र तक इस अनुदान का लाभ ले सकेंगे।

आवेदन प्रक्रिया को भी सरल और ऑनलाइन बनाया गया है। इच्छुक किसान “मेरी फसल, मेरा ब्यौरा” पोर्टल पर पंजीकरण करवाने के साथ-साथ उद्यान विभाग के हॉर्टनेट पोर्टल hortnet.hortharyana.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ किसानों को अपने परिवार पहचान पत्र, बैंक खाते का विवरण, और अनुशंसित फसलों का प्रमाण पत्र (जहां आवश्यक हो) प्रस्तुत करना होगा। अधिक जानकारी के लिए किसान अपने जिले के उद्यान अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं या विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-180-2021 पर कॉल कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *