पेड़ लगाकर राजकीय कन्या उच्च विद्यालय ने बोर्ड परीक्षा परिणाम का मनाया जशन

City24news/सोनिका सूरा
सिवानी मंडी। राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, ईशरवाल (भिवानी) की छात्राओं ने एक बार फिर अपनी मेधा और प्रतिभा का लोहा मनवाया है! इस दौरान स्कूल प्रांगण में पौधारोपण करके इस उपलब्धि का जश्न मनाया गया । इस वर्ष के परिणामों में कुल 26 छात्राओं में से 8 मेरिट में और 10 छात्राएं 70% से ऊपर के साथ उत्तीर्ण हुई हैं। यह विद्यालय के लिए एक गर्व का क्षण है।
मेरिट में आई छात्राओं को बधाई देते हुए, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक प्रधान संजय बुशान ने कहा कि हम उनकी इस उपलब्धि को सलाम करते हैं। और इस दौरान मेरिट में आए बच्चों के हाथों से पौधारोपण करवाया गया और एक नई मुहिम की शुरुआत की । परिणाम के विवरण में आशा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है, जबकि सुनीता, ज्योति कुमारी, नीतिका कुमारी, निशा, नीरज, मंजू और प्रीती ने भी अपनी मेहनत और लगन से मेरिट में स्थान बनाया है।
विद्यालय के स्टाफ को भी बधाई देते हुए कहा कि जिन्होंने इन छात्राओं को इस मुकाम तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बलवान सिंह, सत्यपाल, घनश्याम, प्रवीण, राकेश, सतीश, सुदेश देवी, ज़िले सिंह, दीपक, मुकेश देवी, मनोज देवी, कृष्ण तक्षक, पुष्कर और लख्मीचंद की मेहनत और समर्पण ने इस सफलता को संभव बनाया है।
मुख्य अतिथि मास्टर संजय बुशान और मास्टर समिन्द्र सिंह का सम्मान समारोह में आगमन इस उपलब्धि को और भी विशेष बनाता है। हम इन सभी को बधाई देते हैं और आगे भी इसी तरह की सफलता की कामना करते हैं।
एक बार फिर, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, ईशरवाल की छात्राओं और स्टाफ को बधाई! आपकी इस उपलब्धि से विद्यालय का नाम रोशन हुआ है और हमें गर्व महसूस हो रहा है।