कंडम घोषित हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में अवैध रूप से रह रहे सरकारी कर्मचारी

0
  • मूकदर्शक बना प्रशासन, कभी भी हो सकता बडा हादसा
  • किराए के लालच में फ्री रह रहे सरकारी कर्मचारी
  • बिजली व पानी की भी हो रही सुविधा उपलब्ध

city24news@रोबिन माथुर
हथीन शहर के बस अड्डा के निकट बनी हुई हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में सरकारी कर्मचारी अवैध रूप से रह रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि बिजली और पानी की सुविधा भी ले रहे हैं। उक्त कर्मचारी पिछले कई सालों से रह रहे हैं। लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान न देकर शाय़द किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। क्योंकि उक्त हाऊसिंग बोर्ड कालोनी को लोकनिर्माण विभाग लगभग डेढ दशक पूर्व कंडम घोषित कर चुका है। कालोनी के अनेक कमरों, बाथरूम, बालकॉनी व छतों के लेंटर व प्लास्टर जगह जगह से झड कर नीचे गिर चुके हैं और अनेक क्वार्टर जर्जर अवस्था में। कभी भी कोई बडा हादसा हो सकता है। लेकिन इस सबके बावजूद भी अपने सरकारी कर्मचारी अपने परिवार सहित किराए के लालच में इस कालोनी के क्वार्टरों में रह रहे हैं तथा बकायदा बिजली और पानी की सुविधा भी हासिल कर रहे हैं। जबकि बिजली निगम और जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय इसी कालोनी से सटे हुए हैं। उक्त दोनों विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी सब कुछ जानते हुए भी अवैध रूप से रह रहे सरकारी कर्मचारियों को बिजली पानी की सुविधा उपलब्ध कराई हुई है और तो और इसी कंडम कालोनी के जर्जर कमरों में कई पटवारियों ने भी अवैध रूप से बकायदा अपने आफिस भी खोले हुए हैं। जहां पर प्रतिदिन राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों के लिए सैंकड़ों लोगों का आवागमन लगा रहता है। यदि दुर्भाग्यवश कोई हादसा हो गया तो काफी जनहानि हो सकती है। लेकिन स्थानीय प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी अनजान अथवा मूकदर्शक बना हुआ है। प्रशासन को शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार है। जब वह यह मामला तत्तकालीन एसडीएम वकील अहमद के संज्ञान में आया था तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से बिजली के कनेक्शन कटवा दिए थे और अवैध रूप से रह रहे सरकारी कर्मचारियों को क्वार्टर खाली करने के निर्देश दिए थे। लेकिन उनका यहां पर ट्रांसफर हो जाने के कारण उक्त मामला ठंडे बस्ते में पड गया। इस संवाददाता द्वारा वर्तमान एसडीएम लक्ष्मीनारायण के संज्ञान में भी लगभग एक वर्ष पूर्व जब मामला लाया गया तो उन्होंने उक्त कालोनी में अवैध रूप से रह रहे सरकारी कर्मचारियों से क्वार्टर खाली कराने के लिए कहा था। लेकिन उन्होंने आज तक इस संदर्भ में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। यदि दुर्भाग्यवश कोई बड़ा हादसा हो गया तो उसका जिम्मेदार कौन होगा ? आखिर प्रशासन क्यों इस संदर्भ में मूकदर्शक बना हुआ है ?
क्या कहते हैं एसडीएम
इस संदर्भ में हथीन के एसडीएम लक्ष्मीनारायण का कहना है कि सम्बन्धित कॉलोनी में रहने वाले लोगों को सभी क्वाटर खाली करने के आदेश दिए गए हैं। यदि कोई असुरक्षित क्वाटर में रहता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *