गांव सिलखों में राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय का किया गया शुभारंभ :- जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. यशबीर गहलावत

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | महानिदेशक आयुष हरियाणा, अंशज सिंह के मार्गदर्शन में आयुष विभाग, नूंह द्वारा गांव सिलखों में राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय का शुभारंभ किया गया। इस गांव की बुजुर्ग महिला जन्नत पत्नी अकबर द्वारा रीबन काटकर शुभांरभ किया गया तथा औषधालय के शुभांरभ के अवसर पर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. यशबीर गहलावत,  सरपंच अब्दुल रऊफ ,  जुबरा पूर्व सरपंच,  रहीश पूर्व चैयरमैन आदि द्वारा दीप प्रजल्लन किया गया। इस औषधालय में शुभारंभ के दौरान एक निःशुल्क कैम्प का आयोजन भी किया गया, जिसमें गांव के लागों को आयुष पद्धति की जानकारी व औषधियां उपलब्ध करवाई गई। कैम्प के दौरान गांव के लागों के साथ-साथ नजदीकी गांव के आमजन द्वारा भी औषधियों का लाभ लिया गया। इस कैम्प के लगभग 250 मरीजों को आयुर्वेदिक औषधियों का लाभ दिया गया ।  तरूण योग प्रशिक्षक द्वारा उपस्थित आमजन को योगा करवाया गया तथा सुबह-शाम योग करने के फायदे बारे जागरूक किया गया।

        सरपंच अब्दुल रऊफ द्वारा गांव में नई राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय खुलवाये जाने व आयुष शिविर लगाने हेतु आयुष विभाग का धन्यवाद किया गया । इस औषधालय के साजो-सामान सैट करने व कैम्प के सफल आयोजन के लिए जिला आयुर्वेदिक अधिकारी 

डा. यशबीर गहलावत द्वारा आयुष विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का धन्यवाद किया गया तथा आमजन को आयुष पद्धति अपनाने बारे अपील की गई और उनके द्वारा बताया गया कि आयुष से सम्बधित गतिविधियां समय-समय पर आयोजित की जाएगीं तथा आयुष हैल्थ कैम्पों का भी आयोजन किया जाएगा। 

  इस कैम्प में डा. मनोज ए.एम.ओ., डा. शंशाक ए.एम.ओ., डा. अतुल खतरी ए.एम.ओ., डा. कासिम यु.एम.ओ.,  अब्दुल गफ्फार फार्मासिस्ट, सकील अहमद फार्मासिस्ट,  मुकेश कुमार असिस्टेंट, नेत्रपाल कम्पयुटर असिस्टैंट, देशराज, डीईओं आदि स्टॉफ शामिल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *