होडल मैं गोपाष्टमी उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया 

0

City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | मैं गोपाष्टमी का एक अलग ही महत्व है क्योंकि होडल चौराशि कोस ब्रज छेत्र मैं आता है जिसकी अलग ही महिमा है ब्रज मैं भगवान श्री कृष्ण ने गौ माता को सर्व श्रेष्ट माना है गौ माता का पूजन कर 34 करोड़ देवी देवता का वास बताया है तभी से आज के दिन गोपाष्टमी के रूप मैं यह उत्सव मनाया जाता है इसी के चलते होडल चौबीसी गौशाला मैं गोपाष्टमी उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया

होडल गोपाष्टिमी के उपलक्ष्य में शनिवार को श्रीप्रभात फेरी सकीर्तन संस्था के तत्तवावधान में श्रीकृष्ण चौबीसी गौशाला के प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैंकडों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। यहां धार्मिक भजन संकीर्तन का आयोजन भी किया गया।  भजन गायकों द्वारा प्रस्तुत किए गए धार्मिक भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। श्रद्धालुओं ने यहां गौवंश को हरा चारा,गुड,आटा,चुनी आदि खिलाया। आयोजित कार्यक्रम में बीणा अग्रवाल,बिटटू कालडा,नरेश नागल,नरेश कत्याल,बिक्की गोयल,विवेक मेहदीरत्ता,पारस खन्ना,लवली हसीजा,राकेश कालडा सहित सैंकडों महिला पुरुषों ने हिस्स लिया। इस मौके पर प्रभात फेरी संस्था के प्रधान ओमप्रकाश  भगत ने कहा कि गौमाता में 33 करोड़ देवी देवता वाश करते हैं। गौमाता का दूध अमृत समान होता है। कई रोगों से छुटकारा पाने के लिए गौमाता के दूध का औषधियों में प्रयोग किया जाता है। उन्होंने कहा कि गौमाता की सेवा सबसे बड़ी सेवा है। प्रत्येक व्यक्ति को गौमाता की सेवा करनी चाहिए।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *