तेलंगाना से चोरी हुआ करीब 30 लाख का माल पकड़ा
City24news@हेमलता
पलवल | एसपी डॉ. अंशु सिंगला के निर्देश पर जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। क्राइम ब्रांच पलवल प्रभारी उप निरीक्षक अजीत नागर की टीम ने तेलंगाना से चोरी किया हुआ करीब 30 लाख रुपए की कीमत के माल सहित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
क्राइम ब्रांच पलवल प्रभारी उप निरीक्षक अजीत नागर के अनुसार स्टॉफ में तैनात हेड कांस्टेबल मनोज कुमार अपनी टीम के साथ अपराध रोकथाम अभियान अंतर्गत बराए गस्त पड़ताल क्राईम थाना उटावड क्षेत्र अंतर्गत गांव मलाई मौजूद थे जहाँ उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि घागोट निवासी एक युवक जिसके पास एक गाड़ी स्विफ्ट नम्बर HR 30Y 8255 है जो चोरी का माल रखता है आज भी गाड़ी उपरोक्त में चोरी का माल लेकर गांव रूपडाका से नोसेरा जायेगा। सूचना के आधार पर टीम ने बिना किसी देरी के मलाई स्कूल के पास नाका बन्दी शुरू की। कुछ देर बाद एक गाडी स्विफ्ट गांव उटावड की तरफ आती हुई दिखाई दी जिसको रुकने का इशारा किया तो गाडी चालक ने नाका बन्दी को देखकर अपनी गाड़ी को वापिस मोड कर भागने की कोसीस की लेकिन पुलिस पार्टी ने उसे धर दबोचा।
गाडी को चैक किया तो गाड़ी के अन्दर कट्टे प्लास्टिक में विभिन्न महंगे ब्रांड के 30 डिजिटल कैमरा एवं विभिन्न महंगे ब्रांड के 72 इयरबड्स मिले। जो बरामद सामान का बिल मागाँ तो कोई बिल पेश नही कर सका जो बरामद सामान वा गाडी उपरोक्त को कब्जा पुलिस में लिया गया। जांच में पता चला कि बरामद उपरोक्त सामान जिला महबुब नगर थाना जादचेरला तेलगाना से चोरी होना पाया गया जिस सम्बन्ध में आईपीसी की धारा 407 एवं 420 के तहत मुकदमा नंबर 135 दिनांक 02.03.24 थाना जादचेरला तेलंगाना मे दर्ज होना पाया गया। आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना संबंधित थाना पुलिस को अलग से दी गई है। आरोपी को आज पेश अदालत कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। मामले में अन्य की संलिप्ता बारे आरोपी से पूछताछ जारी है।