सुशासन दिवस : जिला स्तरीय कार्यक्रम 25 दिसंबर को होगा आयोजित :
सुशासन सप्ताह के अंतर्गत एसडीएम बड़खल ने सुनी जन शिकायतें
– केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर करेंगे कार्यक्रम में रहेंगे मुख्यातिथि
– कार्यक्रम में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों होंगे सम्मानित
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। राष्ट्रव्यापी सुशासन सप्ताह अभियान के तहत हरियाणा सरकार द्वारा मनाए जा रहे ‘सुशासन सप्ताह’ के अंतर्गत डीसी विक्रम सिंह के मार्गदर्शन पर ग्रामीण विकास पर फोकस करते हुए जिला फरीदाबाद में ग्रामीणों की सुविधाओं के लिए कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। ग्रामीण विकास पर केंद्रित इन कार्यक्रमों के तहत लोगों को बेहतर ढंग से प्रशासनिक सेवाएं मुहैया कराई जा रही हैं और इस अभियान में और प्रभावी रूप से प्रशासन अपना दायित्व निभा रहा है। सुशासन सप्ताह के उपलक्ष्य में जिला, उपमंडल सहित शहरी निकायों में आमजन की समस्याएं सुन उनका समाधान किया जा रहा है।सीईओ जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सतबीर मान ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को प्रत्येक वर्ष प्रदेश सरकार द्वारा सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में प्रत्येक जिला में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिसमें सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों सुशासन पुरस्कार से सम्मानित जाएगा। उन्होंने बताया कि सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय कार्यक्रम गुरुग्राम में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे। वहीं जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।