भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान
City24news/जितेन्द्र सिंह
फरीदाबाद। केन्द्रीय राज्यमंत्री  कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान बहुत तेजी से चल रहा है और रोजाना हजारों की तादाद में लोग पार्टी की विचारधारा के साथ जुड़ रहे हैं । भाजपा के सदस्यता अभियान के दौरान लाखों लोगों व परिवारों ने भाजपा का सदस्य बनकर भाजपा और मोदी जी को मजबूत किया है । जब से हरियाणा प्रदेश में इस अभियान की शुरुआत हुई है दिन प्रतिदिन भाजपा का परिवार बढ़ता जा रहा है। जिस तरह मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने जनता को मजबूत करने का काम किया है उससे जनता में भाजपा के प्रति  विश्वास बढ़ा है ।  रविवार को फरीदाबाद के सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर भाजपा के सक्रिय सदस्य बने और उन्होंने फरीदाबाद में भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्यता अभियान की शुरुआत की । इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, जिला महामंत्री मनोज वशिष्ठ, सुरेन्द्र जांगड़ा, फरीदाबाद सक्रिय सदस्यता अभियान के संयोजक एवं जिला उपाध्यक्ष पंकज रामपाल, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी एवं तिगांव विधानसभा के सक्रिय सदस्यता अभियान के संयोजक विनोद गुप्ता आदि उपस्थित रहे । श्री गुर्जर ने कहा कि हमारे  देवतुल्य कार्यकर्ता ही भाजपा की शक्ति और रीढ़ हैं । भाजपा के कार्यकर्ता अपने बूथ या विधानसभा क्षेत्र में 50 नए सदस्यों को पंजीकृत कर सक्रिय सदस्य बन सकते हैं और जो कार्यकर्त्ता सक्रिय सदस्य बनेगा उसे संगठन में मौका दिया जायेगा  ।

 – हर बूथ पर तीन सक्रिय सदस्य बनाएं कार्यकर्ता : राजकुमार वोहरा

 सक्रिय सदस्यता अभियान के शुभारंभ पर उपस्थित रहे भाजपा के जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने कहा कि भाजपा का साधारण सदस्यता अभियान और सक्रिय सदस्यता अभियान दोनों एक साथ चलेंगे। फरीदाबाद में हमने तय लक्ष्य से ज्यादा साधारण सदस्य बनाये हैं और जिस तरह लोग लगातार पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं उससे लगता है कि हम लक्ष्य से बहुत आगे जायेंगे । केन्द्रीय राज्यमंत्री  कृष्णपाल गुर्जर ने सक्रिय सदस्य बन फरीदाबाद में सक्रिय सदस्यता  अभियान की शुरुआत कर दी है । इसके बाद हमारे सभी मंत्रियों विधायकों और पदाधिकारियों को भी सक्रिय सदस्य बनाया जायेगा ।  हर बूथ पर 3 सक्रिय सदस्य यानि फरीदाबाद में लगभग 5000 सक्रिय सदस्य बनने का हमारा लक्ष्य है और 17 दिसम्बर तक इस लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा। श्री वोहरा ने कहा कि जो भी कार्यकर्ता 50 सदस्य बनाएगा वही कार्यकर्त्ता सक्रिय सदस्य बनेगा और उसे संगठन में मौका दिया जायेगा । उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि जल्द से जल्द भाजपा के सक्रिय सदस्य बनकर देश और पार्टी को मजबूती देने का काम करें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *