फरीदाबाद में भाजपा को सबसे बड़ी जीत दें: अरविंद शर्मा 

0

कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने मंत्री राजेश नागर के साथ तिगांव विधानसभा क्षेत्र में किया जनसंपर्क
भाजपा के निगम पार्षद प्रत्याशियों एवं मेयर की जीत के लिए मांगे वोट 
City24news/संजय शर्मा
फरीदाबाद। नगर निगम चुनाव में भाजपा के मेयर एवं पार्षद प्रत्याशियों के लिए आज कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने वोट मांगे। उनके साथ मंत्री एवं स्थानीय विधायक राजेश नागर भी मौजूद रहे। अरविंद शर्मा ने कहा कि अपना एक-एक वोट भाजपा के प्रत्याशियों को दें जिससे कि वह प्रदेश की सबसे बड़ी जीत दिला सकें। 

इस अवसर पर अरविंद शर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश में फरीदाबाद लोकसभा से मंत्री बने तीन इक्को की खूब चर्चा है। उन्होंने जनता से अपील की कि आप लोग भाजपा के प्रत्याशियों को भारी वोट देकर जीत दिलाए बाकी का काम यह तीनों मंत्री करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि नेता आते जाते रहते हैं लेकिन पार्टी हमेशा रहती है जब भी बात चलेगी तो जो सरकार के कार्यकाल में कार्य हुए होंगे उसी को उसका क्रेडिट दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मैं तीन-तीन जगह से लोकसभा का चुनाव जीता लेकिन मैंने जितना काम भाजपा सरकार में करवाया उतना पहले कभी नहीं हो सका। भाजपा विकास को पसंद करने वाली अंत्योदय को साकार करने वाली पार्टी है। आप उसका साथ दें आप फरीदाबाद से भाजपा मेयर प्रत्याशी को इतने वोट दिला दें कि पूरे देश का रिकॉर्ड टूट जाए। इस अवसर पर मंत्री राजेश नागर ने कहा कि अब हम तीन मंत्री नहीं चार हो गए हैं उन्होंने कहा कि पहले हम एक एक एक यानी 111 कहा करते थे, लेकिन अब हम चार एक हो गए हैं यानी अब 1111 की संख्या बन गई है। उन्होंने कहा कि विकास में न कोई कमी है और ना रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *