समाज को सही दिशा देने के लिए बेटियों को अच्छी शिक्षा दे : हर्ष कुमार
City24news@ऋषि भारद्वाज
होडल | होडल के महारानी किशोरी मेमोरियल कन्या महाविद्यालय की 25 वी वर्षगांठ पर हनुमान जी का चोला चढ़ाकर रोट का आयोजन किया गया। चमेली वन में चोला चढ़ाकर कालेज प्रांगण में हवन-यज्ञ का आयोजन हुआ। जिसमें पूर्व मंत्री चौधरी हर्ष कुमार यज्ञमान रहे। इस मौके पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें करीब दस हजार से ज्यादा छात्राओं व होडल शहर व आस पास के इलाके के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में प्रमुख संत रामदास फलारी महाराज ने कॉलेज प्रबंधन समिति व सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया।
पूर्व मंत्री हर्ष कुमार ने रामदास फलारी महाराज से आशीर्वाद लेकर घोषणा की कॉलेज प्रबंधन समिति 11 गरीब कन्याओं की शादी को धूमधाम तरीके से करेगी।इस मौके पर कालेज प्रबंधन समिति के रामकरण नंबरदार,किशन सिंह पीटीआई, बलवीर चैयरमेन मुख्य रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम का आयोजन बड़े हर्ष उल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की अध्यक्षा बिरमा देवी,निदेशक डॉ दिनेश तिवारी कॉलेज की प्राचार्य डॉ. गार्गी शर्मा,डॉ.उत्तमा सिंह, प्रियंकर चौधरी, विश्व कुमार भालू द्वारा यज्ञ में आहुति दी गई।कॉलेज की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पूर्व मंत्री चौधरी हर्ष कुमार ने कहा कि महारानी किशोरी कन्या मेमोरियल कन्या महाविद्यालय छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए प्रयासरत है । उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की समाज को नई दिशा देने के लिए वे बेटियों को अच्छी शिक्षा दे। उन्होंने छात्राओं को आवाहन किया की वे शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर कालेज का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि आज कॉलेज में करीब 5 हजार छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही है । महारानी किशोरी कॉलेज सही मायने में बेटी पढ़ाओ अभियान को सार्थक करने में लगा है।उन्होंने कहा कि होडल क्षेत्र में पहले से शिक्षा को लेकर पहल होती रही है और चौधरी शमशेर सिंह ने 8 एकड़ जमीन शिक्षण संस्थान चलाने के लिए शिक्षा समिति के लोगों को दी थी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए रूप सिंह चैयरमेन,बाबूराम सर्राफ,लाल रामकिशन, सहित अन्य गणमान्य लोगों का अहम योगदान रहा है।कॉलेज के डायरेक्टर दिनेश तिवारी ने बताया कि इस समय कॉलेज में पीजीडीएम, एमबीए, एमसीए, बीबीए, बीसीए, एम एस सी जूलॉजी , एम एस सी बायोटैक, एम एस सी फिजिक्स, एम एस सी केमिस्ट्री ,एमएससी मैथ्, कंप्यूटर साइंस, पॉलिटेक्निकल कोर्स , बीएड , आर्ट की सभी फेकल्टी सहित अन्य कोर्स लड़कियों के लिए चलाए गए हैं। जिससे लड़कियां अपना बेहतर भविष्य बना रही है।