गीता संदेशों की होगी गूंज, गीता महोत्सव का शुभारंभ 29 नवंबर से 

0

– तीन दिवसीय गीता महोत्सव में होगी भारी जन भागीदारी
– गीता पर आधारित हवन, प्रदर्शनी, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां व शोभा यात्रा होंगी आकर्षण का केंद्र
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | उपायुक्त अखिल पिलानी के दिशा-निर्देशन में जिला नूंह में 28 नवंबर से एक दिसंबर तक अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता महोत्सव इस वर्ष भी अपनी अद्भुत सांस्कृतिक भव्यता व आध्यात्मिक गरिमा के साथ मनाया जाएगा। इस महोत्सव में गीता के शाश्वत संदेश, ज्ञान व भारतीय संस्कृति की विविध छवियां एक विस्तृत मंच पर जीवंत होंगी।

 जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र बजाड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव के कार्यक्रमों की कड़ी में 28 नवंबर को शहीद ले. किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी में गीता पर सेमिनार आयोजित होगा, जिसमें भाजपा के जिला अध्यक्ष कंवर सुरेंद्र सिंह, प्रिंसीपल गीतिका, सहायक प्रोफेसर सोनिका दांगी व तेजपाल सिंह, शिक्षा विभाग से एफएलएन कार्डिनेटर कुसुम मलिक सहित अन्य अधिकारी व कालेज स्टाफ उपस्थित रहेगा। 

 उन्होंने बताया कि 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक बाल भवन सामुदायिक केंद्र, नजदीक बस स्टैंड नूंह में गीता महोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें तीन दिवसीय विभागीय व गीता प्रदर्शनी व तीनों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसी प्रकार 30 नवंबर को कलश यात्रा व 1 दिसंबर को नगर शोभा यात्रा का आयोजन होगा। इस महोत्सव का शुभारंभ 29 नवंबर को हवन-यज्ञ के साथ होगा। तीनों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीता थीम पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, स्कूली व विद्यार्थियों की विभिन्न प्रतियोगिताएं, सेमिनार, प्रदर्शनी, ग्लोबल गीता श्लोक उच्चारण और अनेक धार्मिक-सांस्कृतिक गतिविधियां शामिल आयोजित होंगी। गीता महोत्सव जैसे आयोजन समाज को धर्म, कर्तव्य, नैतिकता और आत्मबल का संदेश देने वाला एक सांस्कृतिक अभियान है, जिसे जिला प्रशासन की ओर से जन-भागीदारी के साथ भव्य रूप में मनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *