गीता का संदेश मानवता के लिए अमूल्य धरोहर- विधायक तेजपाल तंवर
विधायक ने किया जिला स्तरीय गीता महोत्सव का शुभारंभ, विभिन्न विभागों ने लगाई प्रदर्शनी
लोक कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से झूम उठे दर्शक
City24news/अनिल मोहनिया
सोहना से विधायक तेजपाल तंवर ने कहा कि श्रीमद्ïभगवतगीता का शाश्वत संदेश न केवल भारत बल्कि सम्पूर्ण मानवता के लिए एक अमूल्य धरोहर है। श्रीमद्भगवद्गीता में जीवन के हर पहलू जैसे कर्म, भक्ति, ज्ञान आदि पर गहन विचार प्रस्तुत किए गए हैं। गीता के उपदेशों ने मानवता को सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी है और यह हमें अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा से निभाने की शिक्षा देती है।
विधायक सोमवार को जिला स्तरीय गीता महोत्सव का शुभारंभ करने के बाद उपस्थिति लोगों को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने गीता महोत्सव के आयोजन स्थल पर विभिन्न विभागों व सामाजिक संगठनों के सहयोग से लगाई गई जिला स्तरीय प्रदर्शनी का भी शुभारंभ किया और प्रत्येक स्टॉल पर जाकर विभागों की ओर से दी जा रही जानकारी व सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गीता केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं है, बल्कि यह जीवन को सही दिशा देने वाला एक सर्वकालिक मार्गदर्शन है। इसके प्रत्येक श्लोक में जीवन के जटिल सवालों के सरल और स्पष्ट उत्तर मिलते हैं। चाहे किसी व्यक्ति को शांति की तलाश हो, संघर्ष में साहस की, या जीवन के उद्देश्य की समझ हो, गीता में सभी का समाधान निहित है। उन्होंने कहा कि गीता जयंती महोत्सव जैसे कार्यक्रमों से समाज में एकजुटता, प्रेम और भाईचारे की भावना को बढ़ावा मिलता है। यह महोत्सव हमें याद दिलाता है कि हम सभी को जीवन में धर्म, सत्य और न्याय का पालन करना चाहिए।
जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आकर्षण का केंद्र रहे। श्रीकृष्ण-राधा झांकी, शिव-पार्वती झांकी व पार्श्व गायिक सुनीता व गायक ने धार्मिक गीतों की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। झांकियों में भगवान कृष्ण के विभिन्न स्वरूपों में कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुति प्रस्तुत की। राजकीय सीसे स्कूल नूंह, उजीना, फिरोजपुर झिरका, मॉडल संस्कृति स्कूल नूंह व नगीना, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने श्रीकृष्ण-राधा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंटकर सम्मानित किया।
प्रदर्शनी में विभागों ने दिया सरकारी सेवाओं का लाभ
गीता महोत्सव में स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया, जिसमें 26 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। करीब 20 लोगों के खून की जांच की गई और 28 लोगों का शुगर टेस्ट किया गया, जिसमें एक व्यक्ति को शुगर की बीमारी से पीड़ित पाया गया। जांच में 14 व्यक्तियों को हाइप्रटेंशन से पीड़ित पाया गया। इस स्वास्थ्य कैंप के नोडल अधिकारी डा. नजीम, स्टाफ नर्स ज्योति व एलटी तशलीम रहे।
हवन-यज्ञ
जिला स्तरीय गीता महोत्सव के कार्यक्रमों की कड़ी में सोमवार को सबसे पहले बाल भवन सामुदायिक केंद्र नूंह में गुरुकल भादस के आचार्य तरुण व अन्य ने हवन-यज्ञ किया। इस हवन में एसडीएम प्रदीप अहलावत, सीटीएम अशोक कुमार व अन्य अधिकारी, कर्मचारी बैठे।
प्रदर्शनी में इन विभागों ने लगाई स्टॉल
गीता महोत्सव में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, जिला परिषद, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, लघु एवं सूक्ष्म उद्योग, स्वास्थ्य विभाग, जिला रेडक्रॉस सोसायटी, आयुष, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण, जन स्वास्थ्य, नगर परिषद, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, शिक्षा अधिकारी व मौलिक शिक्षा, सिंचाई एवं जल संसाधन, कृषि एवं कल्याण, बागवानी, पशु पालन एवं डेयरी विभाग, जिला अग्रणी कैनरा बैंक, जिला कारागार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा विभाग तथा गुरुकुल भादस की ओर से प्रदर्शनी लगाई गई।
इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल, जिला बाल कल्याण अधिकारी सुंदर लाल खत्री, नायब तहसीलदार रवि, गौ सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन भानीराम मंगला, नरेंद्र शर्मा, हेमराज शर्मा, सुरेश बघेल आदि उपस्थित थे।