यदुवंशी कॉलेज में छात्राओं को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया
City24news@अशोक कौशिक
नारनौल। स्थानीय यदुवंशी कॉलेज पटीकरा में बुधवार को साइबर जागरूकता दिवस के तहत पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। साइबर अपराधों के प्रति आमजन, युवाओं को जागरूक करने के लिए प्रत्येक माह के पहले बुधवार को साइबर जागरूकता अभियान चलाया जाता है। पाठशाला में छात्राओं को साइबर अपराध के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान एसआई रामलखन ने कहा कि समझदारी से काम लिया जाए तो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ठगी से बच पाएंगे। टीम ने बताया कि लॉटरी निकल आई है या कोई इनाम जीत गए हैं, इस तरह की आने वाली कॉल पर बिल्कुल भरोसा न करें। इससे ठगी के शिकार हो सकते हैं। पुलिस टीम ने साइबर क्राइम से बचाव के तरीके भी बताए। इस दौरान छात्राओं ने सवाल भी पूछे, जिनका पुलिस टीम ने जवाब दिया और छात्राओं को विस्तार से समझाया। टीम ने छात्राओं को साइबर अपराध से बचने के तरीकों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि टेलीफोन कॉल पर एटीएम/बैंक अकाउंट संबंधी जानकारी जैसे ओटीपी, सीवीवी नंबर आदि कभी भी किसी से साझा न करें। एटीएम बूथ में ट्रांजेक्शन के समय अपने पिन नंबर को छिपा कर अंकित करें। प्रक्रिया पूरी होने पर ही बूथ को छोड़ें। सभी अकाउंट के लिए एक पासवर्ड न रखें, पासवर्ड में विशेष अक्षर, गिनती होनी चाहिए। अनजान व्यक्ति को निजी जानकारी या खाता संबंधी जानकारी न दें। फेसबुक, इंस्टाग्राम पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आती है तो बिना सत्यापन के स्वीकार न करें। किसी भी एप्लीकेशन को इंस्टाल करते समय उसकी नीति के बारे में जानकारी कर लें। इस दौरान कॉलेज स्टाफ व छात्राएं मौजूद रही।