घासेड़ा के मुहम्मद ईसार आर्मी में कांस्टेबल नियुक्त 

0

गांव के प्रबुद्ध लोगों की तरफ से परिवार को पेश की गई मुबारकबाद 
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । मेवात का ऐतिहासिक गांव गांधी ग्राम घासेड़ा बेशक अब तक सरकारी नौकरियों के मामले में पीछे रहा हो,परन्तु अब इस गांव के युवक भी अपनी काबिलियत व सलाहियत का मुजाहिरा कर सरकारी नौकरी हासिल करने में आगे आ रहे हैं। ऐसी ही एक मिसाल गांव के होनहार मुहम्मद ईसार ने कायम की है जिन्होंने कड़ी मेहनत व लगन के साथ आर्मी की परीक्षा एस एस सी जीडी 2023 को क्वालीफाई कर सी आर पी एफ में कांस्टेबल के पद पर कामयाबी हासिल की है। खास बात यह है की ईसार का बड़ा भाई वकील अहमद हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के पद पर सेवाएं दे रहे हैं जबकि उनके पिता जी उमर मुहम्मद जिसकी कई साल पूर्व मृत्यु हो गई थी,उन्होंने भी फायर ब्रिगेड विभाग में लंबी सेवाएं दी। इस शानदार कामयाबी से पूरे गांव विशेष रूप से उनके परिवार व कुनबा में खुशी का माहौल है। गत शाम गांव के शिक्षाविद,समाजसेवी व दानिश्वर तबका पर मुश्तमिल एक प्रतिनिधिमंडल ने मुफ्ती लुकमान कासमी की कयादत में होनहार नौजवान मुहम्मद ईसार के घर पर पहुंच कर उनके परिवार विशेष रूप से उनके बड़े भाई वकील अहमद व मुहम्मद अनवार को गुलदस्ता भेंट कर मुबारकबाद पेश की और होनहार बच्चा ईसार के प्रति नेक ख्वाहिशात का इजहार किया। प्रतिनिधिमंडल ने अब्दुल वकील के द्वारा छोटे भाईयों के लिए दी जा रही कुर्बानियों,खास तरबियत व गाइडलाइंस की तारीफ की,वहीं अब्बा जी की वफात के बाद परिवार के सफल नेतृत्व को भी सरहाया गया। इस मौके पर मुफ्ती लुकमान कासमी,अब्दुल हमीद हैड ड्राफ्टमैन पब्लिक हैल्थ विभाग,औसाफ नंबरदार,प्रिंसिपल जान मुहम्मद,मास्टर साजिद,मास्टर असलम,मास्टर शौकत अली व समाजसेवी खालिद मेवाती खास तौर से मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त गांव के सरपंच इमरान खान,पूर्व सरपंच अशरफ अली,पूर्व जिला पार्षद वली मुहम्मद,पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य जकरा,मौलाना शेर मुहम्मद अमीनी, पंच खलील,नौशाद इंजीनियर व भाई हाकिम इत्यादि ने भी मुबारकबाद पेश की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *