घासेड़ा के प्रतिनिधिमंडल ने इकराम उल हक़ को किया सम्मानित
City24news@अनिल मोहनियां
नूंह | जिला मौलिक शिक्षा कार्यालय नूह से हाल ही में 42 वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत हुए कर्मचारी इकराम उल हक़ को उनकी बेहतरीन सर्विस के एतराफ में आज ऐतिहासिक गांव गांधी ग्राम घासेड़ा के एक प्रतिनिधि मंडल की तरफ से एजाज से नवाजा गया। औसाफ नंबरदार की अध्यक्षता में सालाहेडी गांव पहुंचे इस वफद में मास्टर मुहम्मद असलम, मास्टर साजिद हुसैन व समाजसेवी भाई खालिद मेवाती शामिल रहे। विदित रहे कि डीईईओ कार्यालय नूह में सेवादार के पद पर कार्यत इकराम उल हक़ गत 31जनवरी को 42 साल की खिदमत के बाद सेवानिवृत हो गए थे। जिसके सम्मान में शिक्षा विभाग नूह की तरफ से जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत सिंह चहल व उप जिला शिक्षा अधिकारी हयात खान की अध्यक्षता में लघु सचिवालय में एक शानदार तकरीब आयोजित की गई थी जिसमें तीनों कार्यालयों डीईओ,डीईईओ व डीपीसी समेत विभिन्न विभागों से सैंकडो कर्मचारियों ने शिरकत की थी। इसी कड़ी में आज आदर्श गांव गांधी ग्राम घासेड़ा के मोज़िज लोगों की तरफ से इकराम उल हक़ को सम्मान दिया गया और खुशहाल जीवन के लिए दुवाओं से नवाजा। गौरतलब है कि 1982 में जिला सिरसा से अपनी सर्विस का आगाज करने वाले इकराम उल हक़ मूल रूप से बिहार के जिला सहरसा के रहने वाले हैं। ड्यूटी के प्रति वफादारी व ईमानदारी की वजह से वो सभी अधिकारियों के चहेते रहे।