लाल डोरा/आबादी वाली प्रॉपर्टी को जल्द से जल्द करवाएं सेल्फ सर्टिफाइड: ए मोना श्रीनिवास
प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करने वालो पर होगी कार्यवाही
City24news/जितेन्द्र सिंह
फरीदाबाद। नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने निगम के सभी कराधान अधिकारियों और अन्य अधिकारियों के साथ निगम कार्यालय में प्रॉपर्टी टैक्स सम्बंधित बैठक ली।
बैठक में उन्होंने सभी कराधान अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए है कि अपने अपने संबंधित क्षेत्र में प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करने वाले लोगों को नोटिस जारी करें ताकि वे अपना प्रॉपर्टी टैक्स समय रहते जमा करा सकें, अन्यथा ऐसे प्रॉपर्टी मालिकों पर प्रॉपर्टी सीलिंग की कार्यवाही की जायेगी
नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने कहा कि पहले चरण में उन प्रॉपर्टी मालिकों को चिन्हित कर उनको नोटिस भेजे जिन पर बड़ी राशि बकाया है ।
उन्होने आमजन से अपील की कि वह समयानुसार अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाएं। ताकि वह निगम द्वारा की जाने वाली आगामी कार्यवाही से बच सके।
उन्होंने कहा की यह टैक्स शहर के विकास के लिए प्रॉपर्टी मालिको से लिया जाता है समय पर टैक्स जमा होगा तो शहर का विकास भी बेहतर होगा।
लाल डोरा आबादी के अंतर्गत आने वाली प्रॉपर्टी को लेकर भी नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने हरियाणा सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशानुसार सभी जेडटीओ को दिशा निर्देश दिए है कि वह अपने अपने क्षेत्रों में लाल डोरा/आबादी वाली प्रॉपर्टी का सेल्फ सर्टिफाइड करवाना सुनिश्चित करें।
बैठक में अतिरिक्त नगर निगम कमिश्नर स्वप्लिन रविन्द्र पाटिल ,अतिरिक्त नगर निगम कमिश्नर गौरव आँतील सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे ।