सामान्य पर्यवेक्षक ने चुनाव ड्यूटी से जुड़े अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
City24news@ज्योति खंडेलवाल
पलवल | लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए 10-फरीदाबाद लोकसभा के लिए सामान्य ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने मंगलवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में एआरओ व नोडल अधिकारियों के साथ मीटिंग की। मीटिंग में उन्होंने जिला में की गई चुनावी तैयारियों की समीक्षा की। बैठक के पश्चात पोलिंग पार्टिंयों की दूसरी रेंडमाइजेशन भी करवाई गई। इससे पहले उन्होंने डा. बीआर अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय में बनाए गए ईवीएम स्ट्रोंग रूम और मतगणना केंद्र का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर उन्होंने तीनों विधानसभा क्षेत्र पलवल, होडल और हथीन के एआरओ को ईवीएम स्ट्रोंग रूम और मतगणना केंद्रों को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने ब्रॉडकास्टिंग रूम के लिए भी उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए।
इसके बाद उन्होंने जिला सचिवालय स्थित सभागार में चुनाव संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव संबंधित तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि आदर्श आचार संहिता की पूर्णत: पालना सुनिश्चित की जाए और अगर कोई शिकायत मिलती है तो उस शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाए। श्री अक्षय कुमार सिंह ने निर्देश दिए कि नामांकन का कार्य अब लगभग पूरा हो गया है और प्रत्याशी भी तय हो गए हैं। ऐसे में अब आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें ज्यादा आएंगी। इसलिए सभी अधिकारी गंभीरता से इनका निपटान करें। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को वोट करने के बाद तुरंत मतदान केंद्र से जाने की सुविधाएं हों और क्यू मैनेजमेंट सिस्टम को लागू करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम है और मतदान के दौरान लू तेज चलेंगी। ऐसे में जिला में स्थापित प्रत्येक बूथ पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित हिदायतों के अनुरूप सभी जरूरी व्यवस्थाएं की जाएं।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी नेहा सिंह ने बताया कि जिला पलवल में कुल 702 बूथ बनाए गए हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में बनाई गई एसएसटी, एफएसटी, वीवीटी टीमें पूरी सतर्कता के साथ कार्य कर रही हैं। इनके अलावा सीविजल, 1950 और एमसीएमसी टीमें भी अपना कार्य कर रही हैं।
इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, एसडीएम नरेंद्र कुमार, एसडीएम रणवीर सिंह, एसडीएम संदीप अग्रवाल, सीटीएम अप्रतिम सिंह, डीआईओ डीपी कुलश्रेष्ठï, डीडीपीओ संजय टांक, डीईटीसी शोभिनी, नायब तहसीलदार चुनाव कुलदीप सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।