जिले में 9 से 11 दिसंबर तक गीता महोत्सव का आयोजन किया जाएगा: डीसी
स्थानीय बाल भवन में होगा गीता महोत्सव, गीता पर आधारित कार्यक्रम रहेंगे आकर्षण का केंद्र
गीता संदेश व सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजेगा नूंह का तीन दिवसीय गीता महोत्सव।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 9 से 11 दिसंबर तक गीता महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। गीता महोत्सव का आयोजन नजदीक नया बस स्टैंड स्थित बाल भवन में किया जाएगा जहां गीता पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की देखरेख में आयोजित होने वाले इस समारोह में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय महोत्सव में गीता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों, गीता संदेश व अधिकाधिक संस्थाओं के सहयोग से सुंदर व मनमोहक शोभा यात्रा निकाली जाएगी। 11 दिसंबर को दीपोत्सव व आरती शाम 5 बजे महाआरती का भव्य आयोजन होगा। डीसी ने बताया कि सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी के साथ-साथ पवित्र ग्रंथ गीता और सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे। उपायुक्त ने जिले की सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं को तीन दिवसीय गीता महोत्सव में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।