जनभागीदारी से मनेगा गीता जयंती महोत्सव 2024 : उपायुक्त प्रशांत पंवार 

0

जिला मुख्यालय बस स्टैंड स्थित बाल भवन में 09 व 11 दिसंबर को होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त प्रशांत पंवार ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला मुख्यालय पर  09 दिसंबर से 11 दिसंबर, तक जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव जिला मुख्यालय बस स्टैंड स्थित बाल भवन में हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गीता महोत्सव की तैयारियों को लेकर सभी विभागाध्यक्षों को विभागों से संबंधित बेहतरीन तरीके से प्रबंधन और व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं।

श्रीमद्भागवत गीता एक ऐतिहासिक एवं पौराणिक ग्रंथ

उपायुक्त ने कहा कि गीता पूरे विश्व की धरोहर है। यह हमारा सौभाग्य है कि श्रीमद्भगवद गीता की जन्मस्थली हरियाणा प्रदेश ही है। गीता एक ऐतिहासिक एवं पौराणिक ग्रंथ है, इसमें मनुष्य को कर्म करने का संदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी को भी गीता के संदेश को आत्मसात करना चाहिए और दूसरे लोगों को भी प्रेरणा देनी चाहिए।

  उन्होंने बताया कि जिला में गीता जयंती महोत्सव को लेकर स्थानीय सामाजिक व शिक्षण संस्थानों के सहयोग से ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय महोत्सव में गीता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीता संदेश तथा ज्यादा से ज्यादा संस्थाओं का सहयोग लेकर सुंदर व मनमोहक शोभा यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने जिला के सामाजिक व धार्मिक संगठनों से तीन दिवसीय गीता महोत्सव में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आहवान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *