सत्य, धर्म, कर्तव्य व आत्मबोध के शाश्वत ज्ञान का मार्ग है गीता – डॉ कुसुम मलिक 

0

हिंदू विद्या निकेतन विद्यालय नूंह में गीता जयंती महोत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजित
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव-2025 के अंतर्गत शिक्षा विभाग द्वारा हिंदू विद्या निकेतन विद्यालय, नूंह में गीता पर आधारित विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य पृथ्वीराज ने की। गीता जयंती की नोडल अधिकारी डॉ. कुसुम मलिक तथा सभी खंडों के नोडल अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में पाँचों खंडों से खंड स्तरीय प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों ने दो समूह—कक्षा 6 से 8 एवं कक्षा 9 से 12—में प्रतिभाग किया। विद्यार्थियों ने गीता के शाश्वत संदेशों को निबंध, भाषण, संवाद, पेंटिंग, श्लोक उच्चारण और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रस्तुत किया। कुल 540 विद्यार्थियों ने इस आयोजन में भाग लिया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में राकेश भारद्वाज, देव शर्मा, सतीश कुमार, भुवन पंत, सूरजभान, डॉ. राजकुमार, अतर सिंह और तेजपाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मंच संचालन दीपक शास्त्री एवं पवन शास्त्री द्वारा किया गया।

डॉ. कुसुम मलिक ने कहा कि गीता महोत्सव सत्य, धर्म, कर्तव्य और आत्मबोध के शाश्वत ज्ञान का उत्सव है। उन्होंने कहा कि गीता कोई धार्मिक ग्रंथ मात्र नहीं, बल्कि जीवन की प्रयोगशाला है, जिसका आज के समय में अत्यधिक महत्व है। उन्होंने कहा कि समाज में नशा, हिंसा, साइबर क्राइम और अपराध जैसी बुराइयों से ऊपर उठने की प्रेरणा गीता का संदेश ही देता है। हमें गीता के सिद्धांतों को अपनाकर देश को प्रगति पथ पर ले जाना चाहिए तथा इसके संदेश को जन-जन तक पहुँचाना चाहिए।

विद्यालय के प्राचार्य पृथ्वी सिंह ने कहा कि गीता जीवन का संबल है, जो हमें सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करती है। एईओ डॉ. अमित कुमार यादव ने कार्यक्रम की सफलता पर सभी शिक्षाविदों, विद्यार्थियों और पूरी टीम का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमें 27 नवंबर को कुरुक्षेत्र में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेंगी।

भाषण प्रतियोगिता में :

प्रथम स्थान –

• राजकीय मिडिल स्कूल इमाम नगर के आयन

• राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल राठीवास की छात्रा साक्षी

द्वितीय स्थान –

• राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल नूंह की सुमैया

• राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल हसनपुर की तनुजा

तृतीय स्थान –

• आदर्श विद्या मंदिर फिरोजपुर-झिरका के हंसू भारद्वाज

• राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल पिनगवां की संजना

चौथा स्थान –

• राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाटूका की फिजा

• पीएमएस राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल इंडरी की प्राची

संवाद प्रतियोगिता में :

प्रथम स्थान –

• राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल कलवाड़ी की दिव्या, रिया

• राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल राठीवास की वंदना, रितिशा

द्वितीय स्थान –

• तुलाराम गीता विद्या मंदिर पिनगवां की साक्षी, अंजली

• पीएमएस राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल इंडरी की मीनल बघेल, कृति

तृतीय स्थान –

• राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल राठीवास की कशिश, रिंकी

• राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल छपेड़ा की योगिता, आंचल

चौथा स्थान –

• पीएमएस राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल इंडरी की नेहा, भूमि

• राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल रनियाला पटाकपुर की सनेहा, तापशिरा

निबंध प्रतियोगिता में :

प्रथम स्थान –

• राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल उजीना की रिया

• राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल तावड़ू की मोनिका

द्वितीय स्थान –

• आदर्श विद्या मंदिर फिरोजपुर-झिरका की सिफा

• कस्तूरबा गांधी विद्यालय तावड़ू की तोफिना

तृतीय स्थान –

• स्ट्रगवीएम पिनगवां की अंजली प्रजापति

• राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल उजीना की सोनिया

चौथा स्थान –

• श्री दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिरोजपुर-झिरका की शाहनुमा

श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता में :

प्रथम स्थान –

• आदर्श विद्या मंदिर फिरोजपुर-झिरका के ओमबीर

• राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल राठीवास की रितिशा

द्वितीय स्थान –

• राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल पिनगवां की नित्य

• राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल रनियाला की आशमा

तृतीय स्थान –

• कस्तूरबा गांधी विद्यालय तावड़ू की हिमांशी

• पीएमएस राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल इंडरी की संजना

चौथा स्थान –

• राजकीय कन्या मिडिल स्कूल खेरी कला के युवराज

• श्री दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिरोजपुर-झिरका की मीनल

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में :

प्रथम स्थान –

• राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल उजीना की गौरी, कनिका, मानवी

• पीएमएस राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल इंडरी की मीनाक्षी, करिश्मा, इशी

द्वितीय स्थान –

• श्री दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिरोजपुर-झिरका के मोहित, राहुल, देव

• स्ट्रगवीएम पिनगवां के पियूष, विकास, तुषार

तृतीय स्थान –

• राजकीय कन्या मिडिल स्कूल खेरी कला की संध्या, लक्ष्मी, आकृति

• राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल जैवंत के नितिन, गगन, अंकित

चौथा स्थान –

• राजकीय कन्या मिडिल स्कूल पिनगवां की राशि, हिमांशी, रीट

• राजकीय मिडिल स्कूल छपेड़ा की रिया, गौरी, यमुना

पेंटिंग प्रतियोगिता में :

प्रथम स्थान –

• राजकीय कन्या मिडिल स्कूल खेरी कला के प्रिंस

• राजकीय कन्या मिडिल स्कूल उजीना की हिमांशी

द्वितीय स्थान –

• राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिरोजपुर-झिरका के अनीश

• पीएमएस राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल इंडरी की सुहानी राजपूत

तृतीय स्थान –

• राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल उजीना की साक्षी

• राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल तावड़ू की संध्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed