गरिमा यादव को मिली बिना पर्ची, बिना खर्ची नौकरी
विधायक मूलचंद शर्मा ने दी बधाई, कहा योग्यता के आधार पर मिल रहा लाभ
City24news/ब्यूरो
बल्लबगढ़। हरियाणा सरकार की बिना पर्ची बिना खर्ची नीति के कारण हरियाणा के युवाओं को मिल रहा है नौकरियों में योग्यता के आधार पर लाभ।
जिसके चलते बल्लभगढ़ आजाद नगर की रहने वाली गरिमा यादव पुत्री श्री श्याम प्रीत यादव का भी सिलेक्शन स्किल डेवलपमेंट इंडस्ट्री डिपार्टमेंट में क्लर्क के पद पर हुआ है। बल्लबगढ़ से विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री पंo मूलचंद शर्मा ने सुश्री गरिमा यादव को मिठाई खिलाकर बधाई दी । बता दे कि गरिमा के पिता श्री श्याम प्रीत यादव एलआईसी में काम करते हैं।
गरिमा यादव और उनके पिता श्री श्याम यादव को विधायक मूलचंद शर्मा ने बधाई दी और कहा कि यह भाजपा सरकार की बिना पर्ची बिना खर्ची की योग्यता की नीति का परिणाम है की बच्चों को योग्यता के आधार पर प्रदेश में नौकरियां मिल रही है।