गांव चलो अभियान से संगठन होगा मजबूत: चौ.ज़ाहिद हुसैन

0

city24news@अनिल मोहनियां
नूंह | शनिवार को भाजपा नूँह जिला कार्यालय में गाँव चलो अभियान की तैयारियों को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल की अध्यक्षता में संगठन की अहम बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य वक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष जी. एल. शर्मा जी रहे। 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से गावँ चलो अभियान के जिला संयोजक चौधरी ज़ाहिद हुसैन, अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौ. ज़ाकिर हुसैन, प्रदेश मंत्री चौo नसीम अहमद, जिला प्रमुख जान मौo, जिला महामंत्री दलबीर धनखड़, जिला महामंत्री शिव कुमार आर्य, चेयरमैन मनीष जैन, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार गर्ग, रहीश अलावलपुर, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष केशव पंडित, शारिक मालब, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अंजु बाला, जिला विस्तारक बलविन्द्र सिंह जोगी, श्रीपाल शर्मा, मंडलाध्यक्ष हेमराज शर्मा, सुभाष भारद्वाज, मुनैश फौजी, अरसद हुसैन, जिला आईटी प्रमुख कासिम बिलाल, आमिर खान, आरिफ सरपंच खेड़ला, युवा नेता नदीम खान मण्डल अध्यक्ष राहुल, मुकेश, रमेश आर्य, नंदलाल, यादराम, राकेश कंसल सहित अन्य सैंकड़ो पदाधिकारीगण मौजूद रहे। 

बैठक में ”गाँव चलो अभियान” को लेकर जी एल शर्मा ने विस्तारपूर्वक देते हुए बताया गावँ चलो अभियान के तहत सक्षम का कार्यकर्ताओ को जिले की तीन विधानसभाओ के प्रत्येक बूथ पर प्रवास करना है और बूथ के प्रत्येक वोटर से मिलना तथा सभी से मिलकर सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवाने के कार्य करेगा।

बैठक में उपस्थित गावँ चलो अभियान के जिला संयोजक चौधरी ज़ाहिद हुसैन ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिले के 9 मंडलो में जिलाध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष की सहमति से गावँ चलो अभियान के मंडल संयोजक व मंडल सह संयोजक नियुक्त किया गया है, जिनके समन्वय से जिले के 630 बूथों पर पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचकर प्रवास करेंगे और ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करेंगे, जिससे भाजपा संगठन को मजबूती मिलेगी और हम फिर एक बार मोदी सरकार बनाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *